Header Ads

ad728
  • Breaking News

    काटसहरा- सिसवा माइनर कटने से सैकड़ो बीघा गेहूं की फसल जलमग्न, के लिए मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    *कटसहरा - सिसवा माइनर कटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न

    मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत पचौरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास कटसहरा - सिसवा माइनर रात में फिर कट गई, जिससे पचौरी, मदरिया, जलालाबाद गांव के दर्जनों किसानों की करीब सैकड़ों बीघा गेहूं की बुआई की गई फसल जलमग्न हो गई, शनिवार को ग्राम प्रधान आनन्द यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डूबी हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया, किसानों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी नहर में पानी बन्द नहीं किया गया जिसके कारण शुक्रवार की रात में फिर नहर कट गई जिससे पचौरी, मदरिया और जलालाबाद गांव के दर्जनों किसानों का लगभग सैकड़ों बीघा फ़सल जलमग्न हो गई। किसानों का यह भी आरोप है कि यदि नहर में समय रहते पानी कम कर दिया गया होता तो नहर दुबारा नहीं कटती, और फ़सल नहीं डूबती।


     प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन सिंह, मोनू मिश्रा, गोपीनाथ, बिशाल, संतोष, रामनरायन मिश्रा, राजेश्वर, हरिशंकर, जीतन, अक्षय, अमन, राजेन्द्र, विनोद, विजय, रामरेखा,राजू, जोगिंदर, जगनरायन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728