Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ईरान ने पाकिस्तान में किया जबरदस्त हमला


         
     पाकिस्तान । बांसगांव संदेश । 


    पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर हमला

    पाक पीएम को नहीं लगी भनक

    ईरान के एक एक्शन ने बढ़ा दी टेंशन

    ईरान के हमले ने मचाई भीषण तबाही

    हमले में 2 बच्चों की मौत, 6 लोग घायल


    एक तरफ दुनिया के दो बड़े मोर्चों पर भीषण जंग चल रही है। विश्व युद्ध का खतरा लगातार मंडरा रहा है, लेकिन इस बीच ईरान के एक एक्शन ने टेंशन बढ़ा दी है। ईरान ने पाकिस्तान में जबरदस्त हमला किया है। मिसाइल और ड्रोन से ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को टारगेट किया है। ईरान के हमले में भीषण तबाही मची है। ईरान के हमले से पाकिस्तान भड़क गया है और धमकी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एयर स्पेस के उल्लंघन की कड़ी शब्दों में निंदा की। मंत्रालय ने कहा है कि एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी की निशानी नहीं है। जैश अल अदल ने भी कहा है कि कई मिसाइलों से अटैक हुआ है। विदेश मंत्रालय ने ईरानी अधिकारी को भी तलब कर लिया है।
                            ईरान की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में भीषण तबाही मचाई है। पाकिस्तान का दावा है कि हमले में 2 बच्चों की मौत हुई है। 6 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, इसके अलावा दो घर भी तबाह हुए हैं। ईरान के हमले के बाद तबाही का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई रिहायशी मकान खंडहर में तब्दील हो गए हैं। वीडियो जैश अल अदल ने जारी किया है।
                   ईरान ने जहां हमला किया है वो पंजगुर का कौह सब्ज इलाका है। ये वो जगह है जो जैश अल अदल का मजबूत ठिकाना था, जिसे ईरान ने ताबड़तोड़ हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया। यहां पर भारी संख्या में जैश अल-अदल के आतंकी छिपे थे। वे यहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। ये जैश अल-अदल के सबसे मजबूत ठिकानों में से एक था।

    ईरान ने पाकिस्तान पर हमला उस वक्त किया जब पाकिस्तान के केयर टेकर प्राइम मिनिस्टर ईरानी विदेश मंत्री से स्विट्ज़रलैंड में मीटिंग कर रहे थे। पाकिस्तानी पीएम को भनक भी नहीं लगी कि पाकिस्तान पर ईरान ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728