Header Ads

ad728
  • Breaking News

    असहायों की सेवा करना परम कर्तव्य है- विधायक

    गरीबों की सेवा हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य - विधायक सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। हरपुर-बुदहट क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि जनता के प्रति सेवा भाव की भावना रखना हर जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए राजनीति सबसे सशक्त माध्यम है। राजनीति के द्वारा हम समाज के दबे कुचले लोगों और उपेक्षित समुदायों को उपर उठाते हुए समाजिक - आर्थिक विषमताओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकते हैं। मोदी व योगी सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए केई योजनाएं चलाई जा रही है। श्री शुक्ल ने यह बातें वृहस्पतिवार को सहजनवा के जोगियाकोल में गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। भाजपा नेता व समाजसेवी मदनमुरारी उर्फ गुड्डू गुप्ता ने कहा कि एक व्यापक बदलाव लाने का जो बड़े से बड़े वेतन वाली प्रतिष्ठित नौकरी कर के भी नहीं कर सकते उसे राजनीति व समाजसेवा के द्वारा किया जा सकता है। राजनीति हमें सामाजिक न्याय के ऐसे बदलाव का सजग प्रहरी बना सकती है जो समस्त मानव के कल्याण के लिए अत्यन्त आवश्यक है।नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जनता के बीच संघर्ष के साथ ही यह आवश्यक होता है कि मन में समर्पण एवं विशुद्ध सेवा की भावना रखते हुए ही समस्त मौलिक अधिकार को जन जन तक पहुंचाने के लिए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा जाए।इस अवसर पर जोगियाकोल,टेकुआपाती,महदेईयां,कोड़री, कुआवल,तीतनापार के गरीबों में लगभग 700 कम्बल वितरित किया गया।


     नरेंद्र शुक्ल, संजय शर्मा,रामबुझारत पासवान, वेदप्रकाश गुप्ता,गौरव जायसवाल, प्रधान रामप्रसाद,गुंजा देवी, विजय कुमार, लेखपाल राजू कुमार, संजय वर्मा सहित अन्य लोग इस दौरान उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728