Header Ads

ad728
  • Breaking News

    समाजसेवी स्व.रामनरेश राय की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि

    समाजसेवी स्व.रामनरेश राय की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि


    अपने पिताजी के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का कर रहा हूं प्रयास:मार्कण्डेय राय

    स्व.रामनरेश राय जी एक सच्चे समाजसेवी थे:डॉ डी के राय

    कौडीराम गोरखपुर। समाजसेवी रामनरेश राय की द्वितीय पुण्यतिथि जी. डी. इण्टर कालेज के प्रांगण में मनाई गयी।
    स्व.राय की  पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवतगीता व सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया।
    कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. रामनरेश राय व उनकी सह धर्मिणी स्व. गंगा देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
    समाजसेवी स्व.रामनरेश राय लगभग 40 वर्षों तक अपनी ग्राम पंचायत धनौड़ा के ग्राम प्रधान रहे, उन्होंने  ग्राम सभा के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।
    स्व.राय सर्वोदय किसान बालिका इंटर कॉलेज के संस्थापक,प्रबंधक 
     सर्वोदय शिक्षा समिति के  आजीवन सदस्य भी रहे।
    स्व.राय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सर्वोदय किसान पी जी कालेज के प्राचार्य डा. आर.के.राय ने कहा कि स्व.रामनरेश राय बालिका शिक्षा के स्वप्न  को साकार करते हुए सर्वोदय किसान बालिका विद्यालय की स्थापना में महती भूमिका निभाई। वह दूरदर्शी और सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। सर्जन डा. डी.के. राय ने कहा कि स्व.रामनरेश राय जी एक सच्चे समाजसेवी थे उनके पास कोई आ जाता था तो वह कभी निराश होकर नहीं लौटता था।
    भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पैक्सफेड के डायरेक्टर मार्कण्डेय राय ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपने पिताजी स्व.रामनरेश राय के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हूं।उनके द्वारा समाज हित में किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए कार्य करूंगा।
    उक्त अवसर पर जिला सहकारी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह,कमलेश पाण्डेय, डा.रतन राय,प्रबंधक गौरव राय, भवनाथ राय,गुड्डू राय,रजनीश राय,भाजपा नेता अवनीश राय, नवनीत सिंह,अवनीश राय पिंटू, व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728