Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सौहार्द शिरोमणि संत प्रो.सौरभ को मिला अमेरिका से ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड

    सौहार्द शिरोमणि संत प्रो.सौरभ को मिला अमेरिका से ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड

    12 सौ से अधिक लगा चुके है जन जागरण चौपाल




    गोरखपुर

    धराधाम प्रमुख,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत प्रो.सौरभ द्वारा किए जा रहे धार्मिक सौहार्द, विश्व शांति एवम वसुधैव कुटुंबकम् के प्रसार के लिए विजडम इंटरनेशनल  युनिवर्सिटी अमेरिका के कुलाधिपति /अध्यक्ष प्रोफेसर सैमुअल के.राइट.जेपी पीएचडी द्वारा ग्लोबल इंटरनैशनल लीडरशिप अवार्ड 2024 से विभूषित किया है।यह सम्मान ऑनलाइन प्राप्त हुआ है।
    विदित हो कि धराधाम प्रमुख डॉ सौरभ  को विश्व भर से सैकड़ों सम्मान प्राप्त हो चुका उनकी कृति व यश संसार के एक प्रकाश पुंज की तरह फैल रही है। उसमें यह सम्मान भी जुड़ जाने से उनसे जुड़े हुए लोग भी अपने को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
    मालूम हो कि डा.सौरभ विगत दो दशक से धराधाम इंटरनेशनल के बैनर तले "सर्वधर्म स‌द्भाव' पर कार्य कर रहे हैं। सामाजिक और धार्मिक सद्‌भाव,के लिए डा.सौरभ सतत् दुबई थाईलैंड, नेपाल भूटान आदि देशों की यात्रा करते हुए भारत देश में भी अपने अभियान में अपनी धराधाम इण्टरनेशनल टीम के साथ सर्वधर्म सद्भाव की अलख जगा रहे हैं। डा. सौरभ के इन कार्यों का अध्ययन करते हुए  कई विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डाक्टरेट" की उपाधि से अलंकृत किया है।विदित हो कि डा सौरभ पाण्डेय को न्यूमा इंटरनेशनल  युनिवर्सिटी नाईजिरिया , वेबिस्टोन बाईबल इंटरनेशनल  युनिवर्सिटी जिम्बोंबे एवम यूनाइटेड क्रिसचियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी  साउथ अफ्रीका द्वारा इन्हे मानद कुलपति की उपाधि से विभूषित किया जा चुका है। देश विदेश से सैकड़ों सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके है। समाज योगी डा सौरभ द्वारा वर्ष 2008 में की गई 100 दिवसीय तटबंध यात्रा की तारीफ बी बी सी लंदन द्वारा किया जा चुका है। अब तक लगभग 12 सौ से अधिक जन जागरण के लिए चौपाल लगा चुके है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728