Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत



       छुट्टी ले तीन दिन पहले घर आया था

    बड़हलगंज।बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रामजानकी राजमार्ग  पर मुजौना गांव के समीप शनिवार सुबह सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव मिला। शव से थोड़ी दूरी पर युवक का  बाइक भी गिरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा और मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
          प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े दस बजे रामजानकी मार्ग पर ग्रामीणों को सड़क किनारे झाड़ियों में एक आदमी गिरा दिखा।किसी ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को झाड़ियों से बाहर निकलवाई। उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ लोगों ने शव की पहचान नेतवार पट्टी हाल मुकाम सीधेगौर निवासी यशवंत यादव के रूप में की। सूचना पा मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 31वर्षीय यशवंत यादव पुत्र फूलचंद यादव सीआरपीएफ का जवान था। तीन दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था। शुक्रवार की देर रात पिड़हनी चौराहे पर एक रिश्तेदार को छोड़कर वह घर के लिए निकला था लेकिन घर नही पहुंचा। स्वजन उसका मोबाइल मिलाते रहे लेकिन घंटी बजने के बाद भी फोन नही उठा। मृतक चार भाइयो में छोटा था। यह सीधेगौर चौराहे पर घर बनवा कर रहता था। परिजनों ने किसी के द्वारा हत्या किए जाने से से इन्कार किया है। कोतवाल बड़हलगंज  अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है। मौत कैसे हुई, इस बात की सही जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728