Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कपकपाती ठंढ में एक सहारा बना श्यामित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट

    कपकपाती ठंढ में एक सहारा बना श्यामित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट

    सैकड़ों असहायों, जरुरत मंदो को वितरण किया गया कम्बल

    जरुरतमंद लोगों को हर सम्भव मदद करना ही है हमारा लक्ष्य:डॉ. रविशंकर राय

     जरुरतमंद को कम्बल वितरण करते सहयोगी

    कौड़ीराम गोरखपुर।बांसगांव विकासखंड के ग्राम सभा धनौडा में श्यामित्रा फाउंडेशन के अध्यक्ष,ट्रस्टी. डा.रविशंकर राय,संरक्षक बांसगांव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान जटाशंकर राय,चिंता देवी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर राहुल राय,लालपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ब्लाराम यादव,समाजसेवी प्रभात रंजन तिवारी,भाजपा नेता कृष्ण मुरारी राय ने गरीबों और असहायों में करीब ,600 कम्बल और महिलाओ को 200 साल वितरण श्यामित्रा फाउंडेशन के तत्वाधान में किए।
    इसके अलावा गांव के वरिष्ठ बुजुर्गो को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


    डा. रविशंकर राय ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हर संभव गरीब और असहाय लोगों की सेवा में हमेशा हाजिर रहूंगा।इसके अलावा अपने क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ से संबंधित कैंप भी आयोजन करवाऊंगा।
    बांसगांव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि,पूर्व प्रधान जटाशंकर राय ने कहा की  डा.रविशंकर राय  अपने माता पिता पूर्व प्रधानाचार्य से स्व.श्यामदुलारे राय,सुमित्रा देवी के स्मृति में गरीबों असहायों की सेवा की सेवा इस ठंड में कर रहे है ये बहुत ही नेक काम है।
    इंजीनियर डा.राहुल राय ने कहा कि श्यामित्रा फाउंडेशन के द्वारा ये जो कार्य कंबल वितरण वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जा रहा है यह बहुत ही नेक काम है।इस कार्य में मेरा भी सहयोग रहेगा।
    कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री प्रकाश राय और संचालन पूर्व प्रधानाचार्य महेन्द्र राय ने किया।
    इस अवसर पर शिक्षक सुरेन्द्र राय,रविन्द्र नाथ राय,रमेश राय,केदार राय, श्री प्रकाश राय,कृष्णमुरारी राय,उमापति उपाध्याय,अजय कन्नौजिया,ज्ञान चंद साहनी,बालगोविंद यादव व क्षेत्र के अन्य विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728