Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टीवीएस एजेंसी में चोरी का अपराध कार्य करने का आरोपी गिरफ्तार

    टीवीएस एजेन्सी मे चोरी का अपराध कारित करने का आरोपी गिरफ्तार–:

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी/लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गीडा के नेतृत्व मे मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0777/2023 धारा 457/380 भादवि मे प्रकाश मे आये अभियुक्त अविनाश चौरसिया पुत्र विजय कुमार निवासी बरई टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर व घटना मे प्रयुक्त वाहन एक अदद HYUNDAI ACCENT चार पहिया वाहन व चोरी गये 30180 रुपया व चार डिब्बो मे TVS बाइक के पार्ट व एक हथौड़ी व एक प्लास व एक छेनी तथा करीब 2 फिट का सब्बल सहित बरामद कर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई । *घटना का सक्षिप्त विवरण*- दिनांक 26.12.2023 को वादिनी के धैर्य टी0वी0एस0 शोरूम से लगभग 4,50,000 (चार लाख पचास हजार रूपये) ,लैपटाप ,स्वीच 24 पोर्ट ग्रेण्डस्टीम PBX मशीन ,HDMI एक्सटेण्डर, पार्ट सेक्शन, फ्यूल पम्प आदि सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 777/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत है । तमामी विवेचना से पाया गया कि 4,50,000 की चोरी न होकर 62,000 रुपयो की चोरी हुई थी । त्रिनेत्र ऐप के तहत लगे कैमरो के विश्लेषण व मुखबीर खास के सूचना पर दिनांक 07.01.2024 को पुलिस टीम चौकी प्रभारी नौसढ उ0नि0 सुधांशु सिंह मय हमराहीयान हे0का0 शैलेन्द्र यादव, हे0का0 अतुल यादव, हे0का0 अनिल चौधरी, का0 सुनील यादव, का0 जयसूर्या गौतम , का0 विरेन्द्र सिंह यादव द्वारा अभियुक्त अविनाश चौरसिया पुत्र विजय कुमार निवासी बरई टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को बरडाड मोड़ के पास समय 19.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । घटना मे प्रयुक्त वाहन एक अदद चार पहिया वाहन नं UP53R6809 HYUNDAI ACCENT व चोरी गये 30,180 रुपया व चार डिब्बो मे TVS बाइक के पार्ट व एक हथौड़ी व एक प्लास व एक छेनी तथा करीब 2 फिट का सब्बल बरामद हुआ । बरामदगी के अलावा शेष रुपये खर्च कर दिये थे तथा घटना मे चोरी किये गये डीबीआर को नदी मे फेकना बताया गया । 


    उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728