Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कृषि विभाग के छापे से दुकानदारों में मची खलबली



    गोला गोरखपुर।बासगाँव संदेश। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के आदेश पर उपकृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों की पांच टीमों का गठन कर जनपद में उर्वरक का व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के गोदाम पर छापा मार कर जांच की गई तथा आवश्यक होने पर नमूना लिया गया।जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।डॉ अरविंद सिंह के नेतृत्व में सदर और चौरी चौरा कैंपियरगंज डॉ देवेंद्र सिंह और सहजनवा खजनी डॉ शत्रुघन सिंह तथा गोला  बांसगांव बड़हलगंज व डेरवा में डॉ आरडी वर्मा द्वारा छापा मारा गया। गोला तहसील क्षेत्र में स्थित उर्वरक की दुकानों पर डॉ वर्मा ने 11 दुकानों पर उर्वरक स्टाफ की जांच और दो नमूना लिया। और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। इस मौके पर डॉ वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर छाप डालकर जांच की गई इसका उद्देश्य है कि किसानों को उचित दर पर शुद्ध उर्वरक मिल सके।डॉ वर्मा ने  दुकानदारों को निर्देश दिया कि निर्धारित दर पर ही बिक्री करें। अनियमितता होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर श्रीप्रकाश सिंह आशुतोष तिवारी चंद्रमणी मौर्य प्रमोद नायक विजय मौर्य आनंद वर्धन विनोद प्रसिद्ध नरायन सहित आदि दुकानदारों ने कृषि विभाग का जांच में सहयोग किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728