Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नहर टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न,किसानों में आक्रोश

    नहर टूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न


    गगहा गोरखपुर ।बांसगांव संदेश।गगहा विकास खण्ड से होकर गुजरने वाली सरयू नहर बीती रात ढरसी बाऊपार पिछौरा के पास टूटने पर सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई।वही सोलह घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कटान बन्द नहीं हो पाया है जिससे किसानों में काफी आक्रोश है।विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर कटान को बन्द करवाने में लगे हुए हैं।


    शनिवार की रात लगभग दस बजे बाऊपार पिछौरा ढरसी के पास सरयू नहर टूटने से गोविंद पाण्डेय,दिलीप गुप्ता,रामसूरत,विजयी,अनूप दूबे, कैलाश, सोनू तिवारी, राधेश्याम गुप्ता,टेला यादव, नरेन्द्र यादव सहित दर्जनों किसान के सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई.नहर का पानी बाऊपार, पिछौरा,दूदापार, ढरसी गांव के किसानों के गेहूं व सरसो की फसल डूबने से किसानों का फसल की क्षति हो गई है।किसान नेता दिलीप दूबे ने बताया अभी एक सप्ताह पूर्व भी नहर टूटी थी उसे किसी तरह बांधा गया था।लेकिन शनिवार रात लगभग दस बजे पुनः नहर टूटने से दर्जनों किसानों की फसल का नुकसान हुआ है।इसका जिम्मेदार कौन होगा इसके बारे में मौके पर पहुंचे विभाग के जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं पन्द्रह घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी टूटी नहर को बांधा नहीं जाना विभाग की लापरवाही दर्शाता है।वही गगहा मण्डल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप शाही भी मौके पर पहुंचकर टूटी नहर को शीघ्र बंधवाने के लिए अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्या के बारे में अवगत कराने के साथ नुकसान फसल को चिन्हित करने के लिए कहा।वही मौके पर मौजूद एसडीओ देवानंद ने बताया कि नहर टूटने की सूचना मिलने के बाद ही रात में हम लोग मौके पर पहुंचकर बोरे में मिट्टी भरकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।जब सफलता नहीं मिली तो मशीन मंगाकर कटान को बन्द करने का प्रयास किया जा रहा है।

    किसानों ने ठेकेदार व विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया।
    वहीं बाऊपार, पिछौरा, दूदापार, ढरसी के किसानों ने एक हफ्ते में दूसरी बार नहर टूटने का आरोप ठेकेदार व विभाग के उच्चाधिकारी पर भी आरोप लगाया।समय रहते नहर की मरम्मत हुई होती तो आज हम लोगों की फसल डूबी नहीं होती।


    इस सन्दर्भ में सरयू नहर के एक्सियन रजनीकांत सिंह ने बताया है कि विभाग के जिम्मेदार मौके पर मौजूद हैं जल्द ही टूटी नहर को बांध दिया जायेगा।किसानो के क्षति हुई फसल की आंकलन के लिए सीज पर्यवेक्षक को भेज दिया गया है।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728