Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ पंचायत भवन रघुनाथपुर

    नजीर बना आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत भवन सहजनवां ब्लाक के रघुनाथपुर

     पंचायत भवन में बना सेल्फी प्वाइंट। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।मन में कुछ करने का जज्बा हो तो संसाधन की कमी आड़े नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर की प्रधान दुर्गावती देवी ने। उन्होंने अपने प्रतिनिधि पुत्र मिथिलेश गुप्ता की मदद से पंचायत भवन का ऐसा निर्माण कराया है, जो अन्य के लिए नजीर है। पंचायत भवन बनकर तैयार हो चुका है। बस लोकार्पण का इंतजार है। विकास खंड सहजनवां की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बना पंचायत भवन अपने शानदार, सुंदर व सुसज्जित बनावट को लेकर आकर्षण व आसपास के गांवों में चर्चा का केंद्र बना है। पंचायत भवन में साज सज्जा व सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य सभी अतिरिक्त व्यय मिलाकर करीब कुल 7 लाख 50 हजार रुपये तक का व्यय आया है। मॉडल पंचायत भवन को देखने के लिए लोग आते हैं और तारीफ करते हैं। पंचायत भवन के बड़े गेट से प्रवेश करते ही बड़ा लान व दोनों तरफ लगे रंग-बिरंगे झंडे व बड़े-बड़े गमले व फूल लोगों को सहजता से आकर्षित करते हैं। भवन के उपर ही आई लव रघुनाथपुर का लाइटिंग से शानदार सेल्फी प्वॉइंट लोगों का मन मोह रहा है। दो दर्जन लोगों के बैठने के लिए पड़ी वीआईपी कुर्सियां, सामने राउंड में बनी मेज, छत पर लगे पंखे, लाइटें व दीवार पर लगा एयर कंडीशनर पूरे सभागार को अद्भुत बना रहा है। दीवार व छत पर साज सज्जा किसी वीवीआईपी सभागार से कम नहीं है। ग्राम पंचायत भवन में एक सभागार कक्ष, एक प्रधान कक्ष, एक सचिव कक्ष, एक पंचायत सहायक कार्यालय, दो अतिरिक्त कक्ष के साथ ही एक रेस्ट रूम, एक आगंतुक कक्ष, एक बरामदा सामने बना है। महिलाओं व पुरुषों के लिए अत्याधुनिक शौचालय व स्नान घर हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी कमरों में आवश्यकता अनुसार सोफे, बेड व कुर्सियां, मेज की भी व्यवस्था है। ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क वाई फाई, टीवी व वाटरकूलर लगाने की कवायद चल रही है। इसका निरीक्षण जिले के नोडल अधिकारी व बीडीओ कर चुके हैं। सपना हो गया पूरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश गुप्ता का कहना है कि उनका सपना था कि उनका गांव जिले में अपना अलग स्थान बना सके। विकास कार्य के साथ ही इस पंचायत भवन के माध्यम से गांव की छवि अच्छी बनाने का एक प्रयास किया जा रहा है। 


     सबके लिए नजीर है पंचायत भवन ब्लॉक के सबसे शानदार पंचायत भवनों में से एक यह भी बन कर तैयार है। इससे सभी ग्राम पंचायतों को सीख लेनी चाहिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728