Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग कार्यक्रम हुआ आयोजित

    ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग कार्यक्रम हुआ आयोजित

    कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बॉसगांव संदेश।गोरखपुर जनपद के जंगल कौड़िया ब्लॉक के सभागार कक्ष में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा यूथ लर्निंग एंड शेयरिंग इवेंट का आयोजन किया गया।


    जिसमें  स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सरोज चौधरी, स्वास्थ्य अधीक्षक एमओआईसी जंगल कौड़िया) की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
    जिसमें ( डोहरिया बाजार, भीटनी, भंडारो, सिहोरवा, जिंदापुर, प्रतापपुर, शेरपुर, गौरा खास, बौरडीह, मीरपुर ,ताल लिखिया) ग्राम पंचायत से युवा साथी और टीसीएल ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया प्रोग्राम का संचालन ब्रेकथ्रू संस्था के टीम चेंज लीडर द्वारा किया गया।


    प्रोग्राम के माध्यम से जीवन कौशल, गैर परंपरागत व्यवसाय, लैंगिक असमानता, किशोर किशोरियों की उच्च शिक्षा, अर्ली मैरिज और ड्रॉप आउट का दीर्घकालिक प्रभाव आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें यूथ और टीम चेंज लीडर द्वारा स्टोरी शेयर किया गया। 
    टीसीएल गौरव द्वारा समानता और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर अपने विचारों को शेयर किया गया साथ में यह भी बताया गया उन्होंने और उनके ग्रुप ने एक साथ मिलकर अपने गांव में इंसीनरेटर और मटका इंसीनरेटर के माध्यम से महावारी से जुड़ी भ्रांतियां को कैसे बदला गया।
    इस कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू संस्था से संजय कुमार यादव, प्रीति सिंह, प्रियंका दुबे, कंचन और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728