Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पटना चौराहे पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर -भेदभाव का आरोप लगाते हुए महिला ने किया हंगामा



    बड़हलगंज।पटना चौराहे पर चौड़ीकरण के लिए बुधवार को चौराहे से पश्चिम एक पक्के मकान पर चल रहे बुलडोजर को मकान मालकिन ने रोककर भेदभाव का आरोप लगाते हुए घंटो हंगामा किया। ढ़ाई घंटे बाद पहुचें पीडब्लूडी के सहायक अभियंता अभयराज के समझाने पर महिला मानी तब जाकर मामला शांत हुआ। 
    बुधवार की दोपहर पटना चौराहे पर चौड़ीकरण के लिए पश्चिम तरफ स्थित श्रीमती सरोज देवी के पक्के मकान को गिराने के लिए बुलडोजर चलने लगा। कुछ देर बाद मकान मालकिन सरोज ने ग्रामीणों के साथ पहुंच कर भेदभाव का आरोप लगाते हुए काम रोक दिया। उसका कहना था कि उसने सड़क से 110 फीट अपना मकान गिरवा दिया। आज फिर बुलडोजर चलने लगा। जब कि पूरब तरफ महिनों से बुलडोजर नही चलाया जा रहा हैं। गरीबों के साथ भेदभाव किया जा रहा हैं। ढ़ाई घंटे बाद नायब तहसीलदार जयप्रकाश, सहायक अभियंता अभयराज सिंह,  जेई जयशंकर पहुचे। सहायक अभियंता श्री सिंह ने पीड़ित महिला सरोज को समझाया और किसी भी तरह के भेदभाव से इंकार करते हुए कहा कि चौड़ीकरण के लिए चौराहे पर सड़क के चारो तरफ 110 फीट अतिक्रमण हटना निर्धारित हैं।  बहरहाल चौराहे की जनता माहिर से पूरब तरफ बुलडोजर न चलने पर सवालिया निशान उठा रही हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728