Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेमीफाइनल में पहुंची केरल व नेपाल की टीम



    केरल ने बड़हलगंज व नेपाल ने दिल्ली को दी शिकस्त


     बड़हलगंज।नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बडहलगंज द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को पहला मैच नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी बड़हलगंज व एलाथुर फुटबॉल एकेडमी केरल के बीच खेला गया। जिसमें केरल ने बड़हलगंज को 3-0 से हराया। जबकि दूसरे मैच में नेपाल (किशनगंज) ने नार्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब दिल्ली को 2-0 से शिकस्त दी। अंक के आधार पर केरल व नेपाल सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
          नेशनल इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट के लीग मैच में केरल व बड़हलगंज के बीच कडी टक्कर हुई। पहले हाफ के 30 वें मिनट में केरल के खिलाड़ी गगन ने गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के 31 वें मिनट में केरल के हिमांशु व 35 वें मिनट में एजाज ने बड़हलगंज के खिलाफ लगातार दो गोल दाग कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। बड़हलगंज टीम कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरा मैच नेपाल (किशनगंज) नेपाल व नार्दन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच हुआ। पहले हाफ के 28 वें मिनट में नेपाल के खिलाड़ी मिलन ने दिल्ली के खिलाफ पहला गोल दागा। दूसरे हाफ के 35 वें मिनट में नेपाल के मिलन ने एक और गोल दाग कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। मैच रेफरी मकसूद आलम, प्रभात मिश्र, अजय राना, विशाल कुमार, रहमतुल्लाह व विनय कुमार तथा कमेंट्रेटर वीरेंद्र कुमार व नरेंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना शाही रहे।
     पहले मैच का उद्घाटन चिकित्सक डॉ मंजय सोनी, डॉ महफूज आलम, डॉ बबलू व डॉ राम जायसवाल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। अध्यक्षता डॉ सलाउद्दीन अंसारी ने किया। जबकि दूसरे मैच का उद्घाटन डॉ मुनीश यादव, मंजू शाही व अध्यक्षता विपिन शाही ने किया। संचालन अशोक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर  रवींद्र सिंह उज्जैन, अमित वशिष्ठ त्रिपाठी, जितेन्द्र शाही, वीरू सोनकर, आशुतोष शाही, डा रमेश चंद्र, शिवप्रकाश यादव, कृष्णकुमार गुप्ता, तहसीन अहमद, इम्तियाज अहमद, आशुतोष श्रीवास्तव, रामदास मद्धेशिया, योगेश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728