Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्मृतिशेष रामनरेश राय की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

    स्मृतिशेष रामनरेश राय की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

     कार्यक्रम के बीच जरुरत मंदो,असहायों में कम्बल हुआ वितरण 

    स्मृतिशेष रामनरेश राय के मूर्ति पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बांसगांव सांसद कमलेश पासवान


    कौडीराम गोरखपुर।जी. डी. इण्टर कालेज डिघवा कौडीराम के प्रांगण में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्मृतिशेष रामनरेश राय की स्मृति में विराट कवि सम्मेलन एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
    कवि सम्मेलन से शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान विशिष्ट अतिथि बांसगांव के विधायक डा.विमलेश पासवान विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष,निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ लिमिटेड मार्कण्डेय राय के द्वारा स्मृतिशेष रामनरेश राय के मूर्ति पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
    कवि सम्मेलन के संयोजक सर्वोदय किसान पी.जी. कालेज के प्राचार्य डा. आर. के. राय ने कार्यक्रम में आए हुए कवियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किए।
    कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों ने शमा बांध दिया कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कोई अपने जगह से उठने को तैयार नहीं था कवि सम्मेलन में डा. अजय राय अनजान ने अपने मुक्तक में कवनो पैमाना नाही अपने प्यार का,हम त बेटा हई हिंदुस्तान के।
    डा.आर.के. राय ने अपने मुक्तक में दुःख भुला पर दर्द बढ़ता ही जाए..
    कवयित्री डा.चेतना पाण्डेय ने अपनी कविता से शमा बांध दी किसी नदी को उसका हद बता के क्या होगा..
    इसके अलावा हास्य कवि बादशाह प्रेमी ने अपने हास्य कविता से लोगों को हंसने पर लोट पोट कर दिया लोभी, कपटी, धूर्त,मूर्ख की पहचान कराती हंसी है...
    इसके अलावा अन्य कवयित्री डा.अनिता पाल सिंह, डा. निशा राय,कौशल नादान,सत्यमवदा शर्मा ने भी वाह वाही खूब बटोरी अन्त में कवि डा.अमिताभ पाण्डेय ने राम जिसके नही वो हमारा नही,राम द्रोही कभी हमको प्यारा नहीं गाकर खूब वाह वाही लूटी।
    *बांसगांव विधायक डा.विमलेश ने प्रयोगशाला का किया उद्दघाटन* 
    बांसगांव विधायक डा.विमलेश पासवान ने जी. डी. इण्टर कालेज में जीव विज्ञान,और रसायन शास्त्र,और भौतिक विज्ञान के नवनिर्मित  प्रयोगशाला का उद्दघाटन भी किए।
    कार्यक्रम के अंत में स्मृतिशेष रामनरेश राय के स्मृति में कंबल वितरण एक हजार गरीब और असहाय लोगों को बाटा गया।
    और कार्यक्रम में आए हुए समाजसेवियो और वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किए।
    कम्बल वितरण और वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियो के सम्मान के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि  डा.विमलेश पासवान,जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, डा.रतन राय,बड़हलगंज ब्लाक प्रमुख आशीष राय, जिला सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब रध्वज सिंह,इंजीनियर गौरव राय,बांसगांव सभासद संजय सिंह,अमरजीत सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह,भाजपा कौड़ीराम मंडल अध्यक्ष अनिल दूबे,महामंत्री प्रकाश पाण्डेय,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह राजन बड़हलगंज मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राय, महेश राय,अतुल राय, बसपा नेता भवनाथ राय,बसपा नेता गुड्डू राय,विकास मंच अध्यक्ष अजय पाण्डेय,गौतम राय, विरेंद्र दूबे, रामवचन राय,राममिलन राय, व क्षेत्र से आए हुए अन्य सम्मानित गण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728