Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैसी चल रही है बोर्ड परीक्षा देनी होगी ऑनलाइन रिपोर्ट

    ➡️...कैसी चल रही बोर्ड परीक्षा, देनी होगी ऑनलाइन रिपोर्ट* 

     *हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए नई पहल* 
     *डीआईओएस-क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए बने ईमेल* *

    जरूरत पड़ने पर केंद्रों पर पीएसी की भी होगी तैनाती* 

     प्रयागराज, संवाददाता। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रस्तावित हैं। इस बार परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए बोर्ड ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत केंद्रों पर चल रही परीक्षा की पल-पल की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी। अब इससे यह पता चल सकेगा कि केंद्रों पर परीक्षा कैसे चल रही है। इस व्यवस्था के लिए पहली बार जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग ईमेल एड्रेस बनाए गए हैं।शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव की ओर से शुकवार को जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी तैयार कराई गयी है। ई-मेल आईडी क्रमश boardexam2024.( district name)@ gmail. com एवंboardexam2024.( regional office)@ gmail. com पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण/पर्यवेक्षण से संबंधित निरीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन दी जाएगी।यह भी कहा है कि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर से केन्द्रों पर पाई गई अनियमितताओं से संबंधित या संस्तुतियों को परिषद कार्यालय की ई-मेल आईडीupboardcentre2024@ gmail. com पर जरूर दी जाए। शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से जारी पत्र में नकलविहीन परीक्षा के लिए जिलास्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कम से कम छह से आठ सचल दल बनाने को कहा गया है। मंडल स्तर पर भी चार-पांच सचल दलों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। *15 फरवरी तक सचल दलों का करें गठन* पत्र में निर्देश दिया गया है कि जनपद एवं मंडल स्तर पर 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से सचल दलों का गठन कर लिया जाय। जनपद एवं मंडल स्तर पर बनाये गये सचल दल के सदस्यों के मोबाइल नम्बर के साथ सचलदलों की सूची अनिवार्य रूप से सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद को गोपनीय रूप से तुरन्त भेज दी जाय। जनपद स्तरीय सचल दलों में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाये गए राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा यथा सम्भव शिक्षा विभाग से सम्बद्ध सेवारत अध्यापक एवं अधिकारी रखा जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं किसी भी सचल दल का नेतृत्व कर सकते हैं। *कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर होगा क्यूआर कोड* *यूपी बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षा के लिए उठाया एक और कदम* *बोर्ड से जारी प्रारूप पर ही बनेगा कक्ष निरीक्षकों का आईकार्ड* प्रयागराज, संवाददाता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने एक और अहम कदम उठाया है। पहली बार कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर बार कोड और क्रमांक होगा। इस बार कक्ष निरीक्षकों के लिए बनने वाले आईकार्ड का प्रारूप यूपी बोर्ड मुख्यालय जारी करेगा। जारी प्रारूप पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष निरीक्षकों का आईकार्ड जारी करेंगे। सूबे से लगभग 2.75 लाख शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगेगी।बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा-2024 नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कक्षों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने वाले लगभग 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार एक सुरक्षित क्यूआर बार कोड एवं क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया जाएगा। डीआईओएस बोर्ड के पोर्टल से शिक्षकों के आईकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड कर लेंगे। प्रोफार्मा पर आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। परिचय पत्र पर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक का अध्यापन विषय भी मुद्रित होगा, जिससे सम्बन्धित विषयों की परीक्षा में उनके स्थान पर दूसरे अध्यापन विषय वाले अध्यापकों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षण एवं परीक्षा सम्बन्धी अन्य विविध कार्यों के लिए अध्यापकों /प्रधानाचार्यों व अन्य कार्मिकों की ड्यूटी डीआईओएस ही लगाएंगे। *एलयू में 17 जनवरी की सभी परीक्षाएं स्थगित, संशोधित शेड्यूल जारी* *गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण सभी परीक्षाएं स्थगित* *52 विषयों का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी* लखनऊ, संवाददाता।लखनऊ विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश पड़ने के कारण यह फैसला लिया गया है।एलयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के तहत 17 जनवरी को पड़ने वाली स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के 52 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही इन विषयों की परीक्षाओं के लिए नई तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। इसके अनुसार स्नातक स्तर पर शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, बिजनेस इकोनॉमिक्स, रिन्यूबल एनर्जी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, कृषि, अंग्रेजी व बीयूएमएस प्रथम और तृतीय प्रोफेशनल का पेपर शामिल है। वहीं परास्नातक स्तर पर एमबीए आईएमएस, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, समाजशास्त्र, फ्रेंच, समाज कार्य, कम्यूटनिटी मेडिसिन, सीसीजेए, पॉप्युलेशन स्टडीज, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, संस्कृत, भूगोल, अंग्रेजी, एआईएच, राजनीति विज्ञान, रक्षा अध्ययन, योगा जैसे विषय हैं। इन सभी विषयों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है।प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलयू की वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। *कृषि, एलएलबी सातवें सेमेस्टर का बदला शेड्यूल* प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलएलबी इंटीग्रेटेड सातवें सेमेस्टर और बीएससी ऑनर्स कृषि एनईपी पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम बदल गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड है। *इलाहाबाद विश्वविद्यालय:बीस साल बाद मिले 28 नए शिक्षक* *भौतिक, मनोविज्ञान, रक्षा अध्ययन, गणित, सांख्यिकी एजुकेशन में हो चुकी भर्ती* *इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में छह विषयों में शिक्षकों के 28 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी* प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) में 20 साल के बाद छह विषयों में 25 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इससे पहले 2004 में, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से 22 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।भौतिक, मनोविज्ञान, रक्षा अध्ययन, गणित, सांख्यिकी, एजुकेशन में विषय में चयन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। रक्षा अध्ययन में 04, गणित में 04, भौतिक विज्ञान में 07, मनोविज्ञान में 05, सांख्यिकी में 03 और शिक्षाशास्त्रत्त् में असिस्टेंट प्रोफेसर के 05 पदों पर नियुक्त हो चुकी है।विदित हो कि 2005 में इविवि को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद से शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के मौजूदा 165 पदों में से 132 पद खाली पड़े हैं। इविवि में 24 विषयों में 132 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। बीते गुरुवार को अर्थशास्त्रत्त् में 06 पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। *पेंटिंग, दर्शनशास्त्रत्त् के लिए इंटरव्यू शुरू* एडीसी में पेंटिंग, दर्शनशास्त्रत्त् में असिस्टेंट प्रोफेसर के 02-02 पदों पर भर्ती होगी। शुक्रवार से इन दोनों विषयों के लिए शुक्रवार को इंटरव्यू आयोजित किया गया। इसके बाद जल्द ही कॉलेज अर्थशास्त्रत्त्, पेंटिंग और दर्शनशास्त्रत्त् विषय का रिजल्ट जारी कर देगा। *ढाई हजार नकलची बैक पेपर देकर हो सकेंगे पास*  प्रयागराज, संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में पकड़े गए नकलची बैक पेपर देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं। विवि प्रशासन ने ऐसे तकरीबन ढाई हजार छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त मौका दिया है। इनकी बैक परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है।स्नातक (बीए, बीएससी एवं बीकॉम) द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की बैक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क आदि जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी तय की गई है। सत्र 2022-23 की परीक्षा में जो परीक्षार्थी फेल हो गए, जिनकी परीक्षा छूट गई थी या नकल में पकड़े गए थे, ऐसे परीक्षार्थियों की संख्या तकरीबन पांच हजार है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इन परीक्षार्थियों को पास होने का एक अन्य अवसर प्रदान किया गया है। मॉस कॉपी/यूएफएम में आरोपित परीक्षार्थी केवल उसी प्रश्नपत्र की परीक्षा दे सकेंगे, जिसमें वह नकल करते हुए पकड़े गए थे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनीता यादव ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों से ऐसे विद्यार्थियों के फॉर्म निर्धारित समय सीमा में भरवाने का निर्देश दिया है। *कार्यमुक्त न होने पर स्थानांतरण स्वत निरस्त*  प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग में इन दिनों अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। शिक्षकों ने एक दूसरे से जोड़ा बनाकर पूर्व में इसके लिए आवेदन कर रखा है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो अपने पूर्व के विद्यालयों से कार्यमुक्त नहीं किए गए हैं उनका पेयर स्वत रद्द माना जाएगा। *नई शिक्षा नीति में सांस्कृतिक विकास पर भी है फोकस*  प्रयागराज। ज्ञान के समान कुछ भी पवित्र नहीं है। इसी भाव के साथ महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में नई शिक्षा नीति 2024 पर आधारित शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता अपराजिता डे ने कहा कि 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को तनावमुक्त शिक्षा प्रदान की जाए, नई नीति का यही लक्ष्य है। नई नीति में सांस्कृतिक विकास पर भी फोकस है। इस मौके पर पतंजलि ऋषिकुल की निदेशक रेखा वैद्य, प्रधानाचार्य अल्पना डे, मृगनयनी आर्य, पद्मावती पांडेय, वैशाखी घोष आदि मौजूद रहे। *पिता का दर्जा स्वर्ग से भी ऊंचा, बेटे को देना होगा गुजारा भत्ता*  रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि पिता का दर्जा स्वर्ग से भी ऊंचा है। पिता का ऋण चुकाना पुत्र का कर्तव्य है। इस टिप्पणी के साथ अदालत ने एक बेटे को अपने पिता को हर माह तीन हजार रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। इसके साथ ही अदालत ने निचली अदालत के फैसले को सही बताया और बेटे मनोज साव की याचिका खारिज कर दी अदालत ने अपने आदेश में महाभारत में यक्ष-युद्धिष्ठिर के बीच सवाल-जवाब को उद्धृत करते हुए लिखा है कि महाभारत में यक्ष ने युधिष्ठिर से पूछा-पृथ्वी से भी अधिक वजनदार क्या है? स्वर्ग से भी ऊंचा क्या है? हवा से भी क्षणभंगुर क्या है? और घास से भी अधिक असंख्य क्या है? इस पर युधिष्ठिर ने उत्तर दिया, मां धरती से भी भारी है, पिता स्वर्ग से भी ऊंचा है, मन हवा से भी क्षणभंगुर है और हमारे विचार घास से भी अधिक असंख्य हैं। इसकी व्याख्या करते हुए जस्टिस सुभाष चंद की अदालत ने बेटे को अपना पवित्र कर्तव्य निभाने का आदेश दिया। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि यदि आपके माता-पिता आश्वस्त हैं, तो आप भी आश्वस्त महसूस करते हैं, यदि वे दुखी हैं, तो भी आप दुखी महसूस करेंगे। माता-पिता बीज हैं, तो आप पौधा हैं। एक व्यक्ति पर जन्म लेने के कारण कुछ ऋण होते हैं, जिसमें पिता और माता का ऋण भी शामिल होता है, जिसे हमें चुकाना होता है। *तीन हजार भत्ता देने के खिलाफ की थी अपील* कोडरमा के फैमिली कोर्ट ने मनोज साव को आदेश दिया था कि वह अपने पिता को 3000 रुपए का मासिक गुजारा भत्ता दें। इसके खिलाफ मनोज साव ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। सुनवाई में अदालत को बताया गया कि पिता के पास कुछ कृषि योग्य भूमि है, वह उस पर खेती करने में सक्षम नहीं हैं। वह अपने बड़े बेटे प्रदीप कुमार साव पर भी निर्भर हैं, जिसके साथ वह रहते हैं। पिता ने पूरी संपत्ति में अपने छोटे बेटे मनोज साव को भी बराबर का हिस्सा दिया है, लेकिन 15 साल से अधिक समय से उनके भरण-पोषण के लिए उनके छोटे बेटे ने कुछ नहीं किया है। *भारत में कोरोना के 441 नए केस आए*  नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं। जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या गिरकर 3,238 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 के कारण मामलों में तेजी आई है। पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। 2020 की शुरुआत से अब तक देश में कोरोना से साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। *यूपी शीतलहर की चपेट में, कोहरे का कहर* लखनऊ/नई दिल्ली, हिटी। यूपी सहित देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब शीतलहर की चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात मुजफ्फरनगर में पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। कानपुर में भी रात का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा। मेरठ व शाहजहांपुर में भी शीतलहरी का प्रकोप रहा। शुक्रवार की रात गोरखपुर में तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ। कानपुर, बरेली, आगरा, आगरा व मेरठ मण्डलों में यह सामान्य से कम रहा।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप रहेगा। उसके बाद इस अंचल में मौसम बदलेगा और राहत मिलेगी। मगर पश्चिमी यूपी में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का असर रहने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा, अलीगढ़, औरय्या, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, कानपुर नगर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुफ्फरनगर तथा आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहने की सम्भावना है। अम्बेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की यलो वार्निंग भी जारी की गयी है। अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। *दिल्ली सीजन में सबसे ठंडा* वहीं दिल्ली में शनिवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के नरनौल में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के गुरुदासपुर में पारा 3.8 डिग्री रहा। इस दौरान कोहरे से कई जगह हादसे होने की भी खबरें आ रही हैं। *एआई से भविष्यवाणी करेगा मौसम विभाग* नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से मौसम की भविष्यवाणी करने की योजना बना रहा है। मौसम विभाग की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर विभाग एआई और सुपर कंप्यूटर से मौसमी घटनाओं की जानकारी साझा करने की तैयारी कर रहा है। इसके जरिए और सटीक भविष्यवाणी की जा सकेगी। *सामान्य शिक्षक देंगे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा*  अजीत कुमार लखनऊ। प्रदेश के 65000 सामान्य अध्यापक तीन लाख से अधिक दिव्यांग बच्चों को विशेष अध्यापकों की भांति शिक्षा देंगे। इसके लिए इन सामान्य शिक्षकों को 90 दिन का क्रॉस डिसएब्लिटी प्रशिक्षण दिया जाएगा जो प्रदेश के सभी 75 जिलों में ब्लॉक स्तर पर प्रदान किए जाएंगे। यह प्रशिक्षण 80 दिन ऑनलाइन माध्यम से दीक्षा पोर्टल द्वारा और शेष बचे 10 दिन ऑफ लाइन माध्यम से मास्टर ट्रेनों द्वारा प्रदान किया जाएगा।इस क्रॉस डिसेबिलिटी मॉड्यूल को सर्व शिक्षा अभियान, डॉक्टर शकुंतला मिश्रा रास्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, यूनिसेफ, साइट सेवर्स एवं चेंज इंक फाउंडेशन के सहयोग से विकसित किया गया है। दो चरणों के इस क्रॉस डिसेबिलिटी माड्यूल में दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग चेकलिस्ट उपचारात्मक पहल, अध्यापकों द्वारा शिक्षण एवं क्लासरूम मैनेजमेंट, व्यक्तिपरक मूल्यांकन, टीचिंग लर्निंग मटेरियल, पैरंट काउंसलिंग आईसीटी का उपयोग विषयों को शामिल किया गया है। चेंज इंक के सलाहकार अमरेश चन्द्रा कहते हैं कि नोडल टीचरों के इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मानकों को ध्यान में रखते हुए अर्ली इंटरवेंशन होम बेस्ड एजुकेशन के साथ-साथ विशिष्ट अधिगम क्षमता वाले बच्चों के शैक्षणिक विकास को भी विस्तृत रूप से शामिल किया गया है। सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि दिव्यांग छात्रों के लिए जरूरी विशेष शिक्षकों की कमी दूर हो सके। -नंद कुमार, स्टेट प्रोजेक्ट अफसर,सर्व शिक्षा अभियान *लोहिया में डॉक्टरों के 320 पदों पर 800 आवेदन आए*  लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती की कवायद तेजी हो गई है। आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। 31 जनवरी तक आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग होनी है। इसके बाद कमेटी गठित कर साक्षात्कार शुरू कर दिए जाएंगे। *करीब दो से अधिक दावेदार* संस्थान में 320 डॉक्टरों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसमें करीब 800 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। एक सीट पर दो से अधिक दावेदार हैं। सबसे ज्यादा ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, नेत्र, डेंटल, मानसिक, रेडियोलॉजी, आर्थोपैडिक्स समेत दूसरे विभाग में आवेदन हैं। सुपर स्पेशियालिटी विभागों में आवेदनों की संख्या कुछ कम है। वहीं प्रोफेसर पद पर भी आवेदक कम हैं। अभी लोहिया संस्थान में करीब 1000 बेड हैं। प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मौजूदा समय में करीब 150 डॉक्टर हैं। *सरकार की प्राथमिकता जल्द भरे जाएं खाली पद* बेरोजगारों को रोजगार देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। यही वजह है लोहिया संस्थान प्रशासन लगातार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कर रहा है।निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद का कहना है कि डॉक्टरों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा। *निर्वाचन कार्य में लगे व निलंबित शिक्षक नहीं होंगे कार्यमुक्त* प्रयागराज।जिले के अंदर चल रही परस्पर तबादले की प्रक्रिया में बीएलओ / निर्वाचन काम से जुड़े शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षक जो छुट्टी पर हैं या निलंबित हैं, अंग्रेजी माध्यम से अलग विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से जोड़ा बनाने वाले व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के रूप में कार्यरत शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। *परस्पर तबादले के लिए कड़ाके की ठंड में रात भर डटे रहे शिक्षक* लखनऊ। बेसिक विद्यालयों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए शिक्षक बीती पूरी रात कड़ाके की ठंड में भी बेसिक शिक्षा निदेशालय पर डटे रहे। वहीं शिक्षकों का एक दल शनिवार सुबह फिर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मिला। हालांकि देर शाम तक कोई आश्वासन न मिलने पर शिक्षक लगातार धरने पर बैठे हैं।विभाग की ओर से पूर्व में जारी आदेश के बाद अचानक न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले रोक दिए गए हैं। इससे नाराज शिक्षक पिछले तीन दिन से आंदोलनरत हैं। इसके लिए काफी संख्या में शिक्षक राजधानी स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठे हैं। इसमें महिला शिक्षक भी छोटे-छोटे बच्चों के साथ डटी हुई हैं।बीती पूरी रात शिक्षक धरना स्थल पर डटे रहे। शिक्षकों ने मांग की कि परस्पर तवादले की जो प्रक्रिया जून 2023 में होनी थी, उसे इस जाड़े की छुट्टी में भी पूरा नहीं किया जा रहा है। अचानक इसे भी रोक दिया गया है। इसके लिए वह इस भयंकर सर्दी में भी याचना कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनका तबादला आदेश नहीं जारी होता वह धरना जारी रखेंगे। *6800 सूची के अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए हंगामा* लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने शनिवार सुबह गोल्फ क्लब चौराहा पर प्रदर्शन किया। अचानक बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से पुलिस- प्रशासन ने बसें मंगवाकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को फिर से ईको गार्डेन भेजा। वहीं, एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी से मिलवाया गया। उन्होंने 22 जनवरी के बाद सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया। 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों ने आरक्षण में गड़बड़ी का मामला उठाया था। 13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ की सिंगल बेंच ने 6800 सूची को रद्द करते हुए भर्ती की पूरी सूची के पुनरावलोकन का निर्देश दिया था। *निषाद समाज की रैली में की नारेबाजी* लखनऊ। निषाद समाज की संकल्प दिवस रैली में बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती से वंचित रहे के पिछड़े और दलित वर्ग के अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने एनडीए के सभी नेताओं के भाषण के दौरान नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया। मंच की ओर बढ़ते अभ्यर्थियों को रोकने के लिए हल्की धक्का मुक्की भी हुई। निषाद समाज की ओर से रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में केंद्रीय श्रम, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जैसे ही भाषण देने आए। वैसे ही हाथों में बैनर, तख्तियां लिए नारेबाजी करने लगे। *शिक्षक भर्ती को लेकर इस साल भी बनी रहेगी असमंजस की स्थिति* प्रयागराज। बीते साल की तरह इस वर्ष भी राजकीय विद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। रिक्त पदों का अधियाचन मिलने के वावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) भर्ती कब शुरू करेगा, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। वर्ष 2023 की तरह इस साल के कैलेंडर में भी इन भर्तियों को जगह नहीं मिल सकी।पिछले साल अभ्यर्थियों ने राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता, एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोग में दो दर्जन से अधिक बार धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। हर बार अभ्यर्थियों को बताया गया कि समकक्ष अर्हता का निर्धारण नहीं होने की वजह से इन भर्तियों का विज्ञापन रुका हुआ है। पूरा साल बीत गया, लेकिन शासन स्तर से समकक्ष अर्हता का निर्धारण नहीं हो सका और भर्तियों लेकर असमंजस की स्थिति है।इस बार भी आयोग ने वर्ष 2024 की भर्ती परीक्षाओं का जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती, राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती और सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) शिक्षक भर्ती को शामिल नहीं किया, जबकि इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका है।अब आयोग की ओर से कहा जा रहा है कि राजकीय डिग्री कॉलेकों में प्रवक्ता भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली के शासन द्वारा प्रख्यापित किए जाने के बाद इसकी परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। वहीं, प्रवक्ता जीसीआई, एलटी ग्रेड शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी के पदों की समकक्ष अर्हता निर्धारित न होने के कारण ये भर्तियां कैलेंडर में शामिल नहीं है। इनकी परीक्षा तिथि भी बाद में घोषित की जाएगी।प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि एक तरफ बिहार सहित कई राज्यों में नियमित रूप से शिक्षक भर्तियां हो रही हैं।वहीं, यूपी में राजकीय इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करते चार से छह साल बीत चुके हैं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने तय किया है कि इस मुद्दे पर 16 जनवरी को आयोग में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा। *हापुड़ के शिक्षक ने सुई से कांच की प्लेट पर मानस लिखकर इंडिया बुक में बनाई जगह* हापुड़। श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़ के शिक्षक अजय मित्तल ने सुई से कांच की प्लेट पर श्रीरामचरितमानस लिख इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की है। अजय मित्तल बताते हैं कि उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की श्रीरामचरित मानस के सातों कांडों के सभी श्लोक, दोहे, सोरठे, चौपाई और छंदों की कुल 12585 पंक्तियों को मुक्त हस्त से लिखा है। इसे टॉर्च की रोशनी में 30.5 सेमी लम्बी और 16.05 सेमी चौड़ी 500 वर्ग सेमी से भी कम क्षेत्रफल की साधारण समतल दर्पण की एक आयताकार प्लेट कर लिखा गया है। इसकी सतह पर ऑक्साइड का लेप लगाकर 300 पंक्तियों में लेंस में देखते हुए बारीक सुइयों से इसे लिखा गया है। उनकी इस कृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 22 जुलाई 2020 को रिकॉर्ड में दर्ज किया। इसके बाद 28 अगस्त 2020 को इसका लोकार्पण किया गया *पेंशनर सुरक्षा सेल से बनवा लें कार्ड* प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को विकास भवन में पूर्व मंडलायुक्त आरएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनरों ने पेंशन वृद्धि समेत अपनी कई मांगों को प्रमुखता से उठाया। बैठक में सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी सेल के प्रभारी पुलिस निरीक्षक उमाशंकर यादव और शीतल प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी पेंशनरों से अनुरोध किया कि वह पुराने एसएसपी ऑफिस स्थित सीनियर सिटीजन पुलिस सुरक्षा सेल से अपना आइडेंटिटी कार्ड बनवा लें।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह हीरा वाटिका में सुबह 10.30 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा। 


    वहीं रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर तेंदुई स्थित वृद्धा आश्रम में भजन कीर्तन और संगीत का कार्यक्रम, हीरा वाटिका स्थित मंदिर में 22 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। बैठक में डॉ पीके सिन्हा, डॉ सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, डॉ वीके श्रीवास्तव, आरडी कुशवाहा, पीसी एल श्रीवास्तव, मन मोहन सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, अरविंद मालवीय, राजेश यादव, सुशील श्रीवास्तव, तुलसी राम, एमएच चौधरी, एसएन भारती, डॉ सुरेश चंद्रा, योगेंद्र पांडेय, फरहान आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728