Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भौतिक विज्ञान डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त किए अनिमेष

    देवरिया।बनकटा। बांसगांव संदेश। बनकटा विकास खंड क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी अनिमेष पांडेय ने भौतिक विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल कर क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाया है। गांव निवासी और सेना में धर्मगुरु पद से सेवानिवृत्त अवधेश पांडेय के द्वितीय पुत्र अनिमेष की रूचि बचपन से ही विज्ञान विषय में थी।अनिमेष ने मेरठ कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय से वर्ष 2008 में हाईस्कूल और वर्ष 2010 में इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से 2013 में स्नातक और दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से 2016 में फिजिक्स विषय में परास्नातक किया। इसके बाद अनिमेष पुनः तैयारी हेतु दिल्ली गए और वर्ष 2018 में सीएसआईआर- जेआरएफ उत्तीर्ण किया और दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला में प्रतिबद्ध शैक्षिक अनुसंधान को पूरा कर आप्टो इलेक्ट्रानिक उद्योग के भविष्य के लिए समर्पित कर दिया है। अनिमेष के शोध में वादिक नवाचार और समाधान शामिल हैं जो आप्टो इलेक्ट्रानिक तकनीकों के भविष्य को संवारने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।अनिमेष के शोध का मूल तत्व लचीले कार्यकारी उपकरणों की सृष्टि करना है।इन उपकरणों में पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से लेकर मोबाइल फोन अगली पीढ़ी के फोल्डेबल सौर सेलों और कटिंग एज बायोमेडिकल सेंसर्स जैसे उपकरण शामिल हैं।अनिमेष की इस सफलता पर उनकी माता इंद्रावती देवी, पिता अवधेश पांडेय, मनोज पांडेय,बृजेश पांडेय, विनय कुमार पांडेय सत्यम पांडेय राहुल प्रताप सिंह राजकिशोर सिंह आदि ने हर्ष जताया है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728