Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धुरिया गोंड जनजाति का प्रणाम पत्र गोरखपुर मे जारी न होने को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

    *धुरिया गोंड जनजाति का प्रणाम पत्र  जारी न होने को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन* 

    मिन्हाज सिद्दीकी 




    गोरखपुर। धुरिया गोंड जनजाति का प्रणाम पत्र जिले में जारी नही किया जा रहा हैं, जिससे इस समुदाय के बच्चे संविधान में प्रदत्ता अधिकारों का प्रयोग नही कर पा रहें हैं, वर्तमान समय में पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में भर्ती निकली हैं जिससें नवीनतम प्रणाम पत्र की मांग की जा रही हैं परन्तु कई बार शासनादेश के बावजूद लेखपाल व तहसीलदार द्वारा जाति प्रणाम पत्र जारी नही कर रहें हैं जिससें की समुदाय के हजारों हज़ार बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं,
         अन्त: आप श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द से धुरिया गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की कृपा करें, जिसमें पुलिस विभाग व अन्य भर्तियों में समुदाय के बच्चे सम्मिलित हो सकें, अन्यथा की स्थिति में समुदाय के लोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एक बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी,
      ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ,जिला महासचिव रामनाथ यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश यादव,नगीना प्रसाद साहनी,शिव शंकर गोंड प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव,मिर्जा कदीर बेग,गबिश दुबे,सीताराम गोंड,अजुर्न यादव,रामअजोर मौर्य ,प्रदीप गोंड, हरकेश गोंड,अंकित गोंड, विकास गोंड,प्रीतम,रविन्द्र,प्रधुम्न,प्रवीण,संदीप,सकेश,डी0एन0 गोंड, अमित गोंड, रामअवध गोंड,विक्रांत गोंड,अजित गोंड़, अभिषेक, शुंभम,जंय प्रकाश,अनिल राहुल आदि लोग उपस्थिति रहें ||

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728