Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन( एनबीए )ने आई0 टी0 एम0 गीड़ा को मिली 180 सीटे

    *नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन (एन बी ए) ने इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा को मिली180सीटे* 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। गोरखपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के180 सीट को एकेडमिक एक्‍सीलेंस, उत्‍कृष्‍ट प्‍लेसमेंट और एडवांस रिसर्च की कसौटियों पर खरा पाते हुए एक्रीडिटेशन प्रदान करके इस संस्थान की विश्‍वसनीयता और प्रतिष्‍ठा को और भी बढ़ा दिया है। एनबीए की तरफ से प्रदान किए जाने वाले एक्रीडिटेशन की शर्तें/कसौटियां काफी कड़ी होती हैं। इन मानदंडों का आकलन करने के लिए एनबीए के विशेषज्ञों की टीम संस्‍थान का दौरा करके बेहद बारीकी से वहां की शैक्षणिक गुणवत्‍ता, प्‍लेसमेंट की स्‍थिति और रिसर्च की गुणवत्‍ता का वैश्‍विक मानदंडों के आधार पर निरीक्षण करती है। एनबीए के एक्रीडिटेशन से इस कोर्स का महत्तव और अधिक बढ़ गया | संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया और सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि देश और दुनिया के अधिकांश संस्थान और रिक्रूटमेंट एजेंसियां स्‍टूडेंट्स को हायर करने के लिए एनबीए एक्रीडिटेड प्रोग्राम्‍स को ही तवज्‍जो देते हैं। ऐसे में उपरोक्त प्रोग्राम्‍स से जुड़े स्‍टूडेंट्स के लिए कोर्स पूरा करने से पहले ही अपनी पसंद का आकर्षक जॉब ऑफर मिलने की गारंटी और बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, एनबीए एक्रीडिटेड प्रोग्राम्‍स से जुड़े स्‍टूडेंट्स केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा विभिन्‍न योजनाओं के तहत दी जाने वाली स्‍कॉलरशिप के भी हकदार बन जाते हैं। इसके अलावा, विदेश से पीजी कोर्स करने के लिए दुनिया के जाने-माने विश्‍वविद्यालय एनबीए एक्रीडेटेड प्रोग्राम को मान्‍यता और प्राथमिकता देते हैं, जिससे इन प्रोग्राम्‍स के तहत कोर्स करने वाले स्‍टूडेंट उन प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में पढ़ने का अपना सपना भी आसानी से साकार कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को एनबीए के द्वारा एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ ये पूरे संस्थान के लिए बड़े हर्ष और गौरवान्वित करने वाला क्षण हैं | इसके लिए संस्थान के सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं | 


     इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, प्रो नरेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ आर पी सिंह, डॉ आर एल श्रीवास्तव, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ एस के पाण्डेय, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, के एन प्रसाद, आशुतोष राव, शैलेश पटेल, क्षितिज राय, अजय गुप्ता, प्रदीप कुमार चौधरी,ए के सिन्हा सहित सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728