Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देश को बेहतर बनाने में नागरिक समाज अपनी जिम्मेदारी अदा करे - मनोज सिंह

    देश को बेहतर बनाने में नागरिक समाज अपनी जिम्मेदारी अदा करे - मनोज सिंह

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक फोरम के द्वारा एक विचार गोष्ठी विषयक "लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिक समाज की भूमिका" का आयोजन गार्डन मैरेज हाउस, गोरखनाथ में किया गया जिसमें मनोज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, ने संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा समय में देश की दशा और दिशा चिंताजनक है, जिसके लिए नागरिक समाज को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना होगा। देश में जब भी ऐसे हालात आए हैं नागरिक समाज ने हालात को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। मृत्युंजय कुमार राय, सचिव, लोकनीति फाउंडेशन, ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है जहां विभिन्न धर्म विभिन्न फूलों की तरह है लेकिन देश में कुछ लोग गुलदस्ते में केवल एक रंग का फूल देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है की देश आपातकाल स्थिती की तरफ बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है। मौलाना मोहम्मद अतहर क़ासमी, अध्यक्ष जमीयतुल उलेमा हिन्द, गोरखपुर, ने कहा की इस लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों के पास वोट का अधिकार है जिसका प्रयोग करके हम देश में अच्छे लीडर को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत सोच समझ कर मतदान करना होगा। आने वाले चुनाव और देश के हालत पर चर्चा करते हुए एडवोकेट मोहम्मद राफे, प्रदेश कोआर्डिनेटर, उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक फोरम, ने कहा की नागरिक समाज को चाहिए कि चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, मतदान प्रतिशत बढ़ाने किए प्रयास करें, समाज के हर मतदाता का वोट करना सुनिश्चित करें, क्योंकि एक एक वोट देश को मज़बूत बनाने के लिए अहम है। अगर हमनें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वोट किया तो देश की सियासत में बड़ा बदलाव आ सकता है। मौलाना शमसुज्जमा नदवी, अध्यक्ष, जमाते इस्लामी हिन्द, गोरखपुर ने भी अपने विचार रखे और धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठि समाप्त की गई। औसाफ अहमद ने गोष्ठी का संचालन किया। इस अवसर पर मो आकिब, फैजान सरवर, मो आसिफ़, अली यावर, मकसूद अहमद, फहीम अहमद कासमी आदि उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728