Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रधानमंत्री ने किया रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास को राष्ट्र के नाम समर्पण

    प्रधानमंत्री ने किया रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास को राष्ट्र के नाम समर्पण

    कैंपियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। पीपीगंज 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से पीपीगंज के नैयनसर करमहवा मोहम्मदपुर के अंडरपास को राष्ट्र को समर्पण किया। इस कार्यक्रम में 40 लाख लोग के साथ 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री 14 कैबिनेट मंत्री 590 सांसद 1196 विधायक सीधे तौर पर जुड़े।


     इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आरओबी और अंडरपास क्षेत्र के विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाएगा।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 554 रेलवे स्टेशन व अंडरपास का लोकार्पण किया जिसकी कुल लागत 4100 करोड़ रुपये है।यह परियोजना क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने और लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाने में मदद करेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश भर में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कई आरओबी और अंडरपास का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश के सभी हिस्सों में लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ मंडल के नयनसर करमहवा व जंगल झझवा में अंडरपास का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पण किया।यह अंडरपास 500 मीटर लंबा है और इसमें एक लेन हैं।यह परियोजना क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने और लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाने में मदद करेगी। अंडरपास 16 मंगलपुर जंगल झझवा व अंडरपास 18 करमहवा रावतगंज मे नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, गंजू वर्मा ,सभासद वाले वीर मौर्य ,घनश्याम मौर्य, डीसीएम अनूप सिंह, सीनियर टीसी गौतम अग्रहरि, ओएस विजय प्रसाद, सी ओ एस पी विशाल, यस यस वर्मा, टी एस ई एन जी जी गोंडा सुनील कुमार, दिलीप शर्मा, एसआरसीसी टीसी जे आर चौधरी, सीएस डब्ल्यू आई जितेंद्र शर्मा ,टेक्नीशियन सी एल डब्ल्यू गोंडा समीर श्रीवास्तव, प्रधान रामकिशुन भारती, सी सी सी आनंद नगर इंद्रदेव गुप्ता, सी सी सी वुनेश कुमार पीपीगंज,प्राथमिक विद्यालय जंगल झझवा प्रधानाचार्य प्रियंका गुप्ता, आरपीएफ नकहा अवधेश कुमार गौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, इंद्रासन चौधरी व छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सजीव प्रसारण देखा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728