Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरैया में किशोरी शशक्तिकरण के लिये दिया गया प्रशिक्षण

     
    धनंजय पांडेय
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
    यूनिसेफ़ द्वारा सहायतित एवं एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत   सरदारनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरैया में ग्राम प्रधान  इंद्र कला देवी प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव के सहयोग से किशोरी सशक्तिकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 


    जिसके अंतर्गत किशोरियों को जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता, लैगिंग समानता, कौशल विकास, नारीवाद , किशोरी सशक्तिकरण व उनके अधिकारों पर उन्हें जागरूक किया गया। एडीओ पंचायत राधेश्यम जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में बाल सभा के माध्यम से किशोरियों की पंचायत के कार्यों में भागीदारी, उनकी शिक्षा पर प्रकाश डाला। जिला समन्वयिका समीक्षा यादव ने बताया कि नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक सरदारनगर में 25 ग्राम पंचायत में किशोरी/किशोर समूहों का गठन करना और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं  की जानकारी देना ही परियोजना का मुख्य उद्देश्य है ।  
    बाल संरक्षण अधिकारी  संगीता और सौरब दूबे काउंसिलर ने  किशोरी सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता, लैगिंग समानता, नारीवाद, कौशल विकास, किशोरियों के अधिकार एवं प्रोबेशन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे स्पॉंशरशिप स्कीम पर  बात की एवं  महिला एवं किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर प्रकाश डाला।  बैठक में पंचायत सहायिका गुड्डी, रीतिक और पूजा के साथ अभिभावक,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री मौजूद रहीं ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728