Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली


    धनंजय पांडेय 

    चौरी चौरा गोरखपुर। 
     कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पी0जी0 कॉलेज बालेंद्रपुरी डुमरी खास गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन एनएसएस स्वयं सेवक / सेविकाओं  द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।


     जो शिविर स्थल से होते हुए चयनित ग्राम सभा डुमरी खास के वसंत टोला (मालिन बस्ती) लखराव मंदिर छपरा मंसूर चौराहा होते हुए शिविर स्थल पर आकर समाप्त हो गई जागरूकता रैली विभिन्न विषयों पर जैसे मतदाता जागरूकता सड़क सुरक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण सुरक्षा ,जल संरक्षण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जागरूकता रैली निकाली गई  बौद्धिक सत्र मे वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर आराधना सिंह (प्राणि विज्ञान ) अखिलभाग्य ,रानापार गोरखपुर ,द्वारा  मतदाता जागरूकता ,सड़क सुरक्षा एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय व्याख्यान दिया गया। उन्होंने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति धर्म है इस लिए अपने धर्म का सही पूर्वक पालन करना चाहिए । 


    युवाओं को सड़क सुरक्षा का पालन करते रहना चाहिए जिससे हम अपने को सुरक्षित रह सके ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर उन्होंने कहा कि बेटिया  तो सौभाग्य से पैदा होती है । पढ़ाई से ज्ञान मिलता है । संस्कार  परिवार से मिलता है । कार्यक्रम का संचालन डॉ राम प्रभाकर द्रिवेदी द्वारा किया गया आभार ज्ञापन डॉ गीता शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ सत्यवान कुमार यादव सहित तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाए उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728