Header Ads

ad728
  • Breaking News

    साहित्य गौरव सम्मान शिक्षिका व सायर नुसरत जहां को मिला

    *साहित्य गौरव सम्मान शिक्षिका व शायर नुसरत जहां को मिला * 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश - सहजनवां क्षेत्र के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुआपाती की शिक्षिका नुसरत जहाँ अतीक़ जो कि मशहूर शाएरा और कवियित्री भी हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन‌ पटेल के हाथों मिलेगा *साहित्य गौरव* सम्मान ये सम्मान साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन उपल्बधि के लिए दिया जाता है। नुसरत अतीक़ बीते कई वर्षों से रचनाएँ कह रही हैं। लेकिन कविसम्मेलनों और मुशायरों की दुनिया में सन 2018 से क़दम रखा और बीते गत वर्षों में अपनी बेहतरीन रचना और सुमधुर आवाज़ और बढि़या अदाएगी के कारण बहुत जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री बन गयीं उन्होंने इधर कुछ वर्षों में कयी बड़े अवार्ड अपने नाम किये सन 2021 में कानपुर में केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां साहब के हाथों चार साल में चार संग्रह लाने और बेहतरीन रचनाऐं कहने पर दो बडे़ अवार्ड मिले | बहुत कम समय में उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छू लिया| 


    हम सब उनके बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728