Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा तहसील कार्यालय का अपर आयुक्त न्यायिक ने किया निरीक्षण

    सहजनवा तहसील कार्यालय का अपर आयुक्त न्यायिक ने किया निरीक्षण *

    निरीक्षक के दौरान आपूर्ति कार्यालय में लटका मिला ताला* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश - मंगलवार को अपर आयुक्त न्यायिक हरिओम शर्मा ने सहजनवा तहसील में स्थित आधा दर्जन से अधिक कार्यालय का निरीक्षण किए। निरीक्षक के दौरान आपूर्ति विभाग का कार्यालय बंद मिला। जिस पर काफी नाराजगी दिखाते हुए मौजूद लिपिक को जमकर फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करते हुए लम्बित फाइलों को देखे। और उसे समय से निस्तारण कराने का निर्देश दिए। भूलेख कार्यालय में जाकर सर्विस रजिस्टर, तैनात लेखपालों की सूची,लेखा जोखा रजिस्टर को देखने के बाद आरके बाबू को निर्देश दिए की जीफीएफ का पैसा जो कटता है, उसे अगले वित्तीय वर्ष में ब्याज सहित अंकित करे। संग्रह अनुभाग,रिकार्ड रूम,मतदाता पंजीकरण केंद्र का भी जांच किए और निर्देश दिए की जो भी फाइल है उसे सुरक्षित रखे। उपनिबंधक कार्यालय में बैनामे के दौरान लगे स्टैम्प पेपर के बारे में जानकारी ली। 


    इस दौरान तहसीलदार राकेश कन्नौजिया,नायब तहसीलदार भान प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया,आरके पीयूष श्रीवास्तव मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728