Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरदारनगर ने सहजनवा को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा


    सरदार नगर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

     धनंजय पांडेय
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
    महिला सशक्तिकरण के लिए एलएनटी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित एवं बाएफ लाइवलीहुड्स संस्था द्वारा संचालित डिजिटल सखी परियोजना द्वारा बुधवार को सरदारनगर के मजीठिया स्टेडियम में महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर जनपद की कुल पांच विकास खण्ड की कुल 6 टीमें उरुवा- A, उरुवा-B, गोला, पिपराइच, सहनवा एवम् सरदारनगर की टीमों ने प्रतिभाग किया।


    फाइनल मैच में सहजनवा की टीम ने टास जीतकर सरदारनगर की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 6 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरदार नगर की टीम ने एक विकेट खोकर 45 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सरदारनगर टीम की कप्तान कामना शुक्ला ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। 
    45 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहजनवा की  टीम ने छह ओवर में दो विकेट खोकर 31रन ही बना सकी। जिससे सरदारनगर  टीम ने 14 रनों से विजयी रही।


      कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न ग्राम से आई डिजिटल सखियों के आत्मबल में वृद्धि लाना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर सीमा पांडेय,श्रीमती सुजाता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव भूपेश चन्द यादव राम नवल प्रोजेक्ट लीडर बाएफ लाइवलीहुड्स पुणे ने हिस्सा लिया। इनके साथ प्रशांत दुधारे सीनियर टीपीई पुणे, डी सी वर्मा सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रयागराज,अखिलेश्वर कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, अखिलेश कुमार एम आई एस ऑफिसर, प्रतिभाग उपाध्याय, आलोक यादव,ब्लॉक समन्यवक पूर्णिमा सिंह, गीता कौर, अजीत मौर्य, आशीष पाठक व संतोष कुमार  उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728