Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन अंबेडकरनगर के तत्वाधान से एनटीपीसी टांडा में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास



    *रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन अंबेडकरनगर के तत्वाधान से एनटीपीसी टांडा  में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास*


    *अंबेडकर नगर* .राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अंबेडकर नगर का संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास एनटीपीसी टांडा में किया गया जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, डॉ० सदानंद गुप्ता के देख-रेख में एनटीपीसी टांडा अंबेडकर नगर(उ0प्र0) में जिले की विभिन्न टीमों द्वारा सीबीआरएन (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया। इसी क्रम में 11 एन.डी.आर.एफ. के 
    *उप महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इसमें तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं। इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व  एनडीआरएफ के उप कमांडेंट संतोष कुमार द्वारा गोरखपुर टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। निरीक्षक गोपी गुप्ता  ने बताया कि “रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी से होने वाले आपदाओं से बचाव *"जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है*” और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है; तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान *अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता एनटीपीसी के श्री बीसी पल्लई जनरल मैनेजर ,श्री एके  मिश्रा जीएम अप्स डॉ राजकुमार सीएमओ* सहित पूरा स्टाफ एवं एनडीआरएफ के रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728