Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भव्य शोभा यात्रा निकाली ,*कलश यात्रा के साथ श्री राम महायज्ञ शुरू

    भव्य शोभा यात्रा निकली: कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ शुरू ।

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा के केशोपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर से बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर श्रीराम महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । सर्वप्रथम महायज्ञ को लेकर कलश में जलभरी के लिए एक भव्य शोभा यात्रा निकली । इस बीच हर मार्ग प्रभु श्रीराम के जयकारे से गूंजता रहा । बता दें कि इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए संत, महंथ व ब्राह्मण अनेक तीर्थस्थल से सहजनवा पहुंचे है । सहजनवा, केशोपुर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ को ले बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । ठंड के मौसम में रिमझिम बारिश में भी हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए । कलश शोभायात्रा हनुमान मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय, केशोपुर से होते हुए, नवीन मंडी सहजनवा के रास्ते, थाना चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन रोड से गाहांसाड के रास्ते लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय कर राप्ती नदी तट पर पहुंची । जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल धारण किया गया । शोभायात्रा में गाजे बाजे ऊंट, घोड़े रथ भी यात्रा शोभा बढ़ा रहे थे । वहीं कलश यात्रा वापसी के दौरान भीड़ और भी बढ़ गई । शोभायात्रा जुलूस बाजार के साथ गांव के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा, कलश में गंगाजल भरकर स्थापित कर दिया गया । यज्ञ समिति के अध्यक्ष व वी. के. पोलेट्री फर्म के ऑनर विनोद सिंह ने बताया की यह यज्ञ 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान सुबह 6:30 से 10:30 तक श्रीरामचरित नवपरायण, दिन में 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मशहूर कथावाचक स्वामी नरेंद्राचार्य व कथावाचिका भाग्यश्री देवी जी की कथा होगी । रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा । आगे बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है । 


    शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश सिंह ( टप्पू सिंह ), ब्लॉक प्रमुख पिपरौल दिलीप यादव, चैयरमैन संजू सिंह, पुर्व विधायक जी.एम. सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह,सभासद प्रत्याशी राहुल यादव, शिवम शुक्ला, कन्हैया यादव, राजेश सिंह, सभासद मनोज सिंह, सभासद मनोज जायसवाल,समाजसेवी संतोष गुप्ता, अमरनाथ यादव, अभिषेक मिश्र, मन्नू यादव, मीना सिंह, विमला सिंह, शशिकला सिंह, सुनीता सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग इस कलश यात्रा में शामिल हुए ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728