Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट चुनाव मे गिरिजेश मणि त्रिपाठी मंत्री निर्वाचित







     



    गोरखपुर। बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर के वार्षिक चुनाव में गिरिजेश मणि त्रिपाठी मंत्री पद पर नव निर्वाचित हुए जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग कर मंत्री को चुना। आपको बता दे मंत्री पद के एक पद है इस पद की दावेदारी 11 लोग मैदान मे थे विजयी गिरिजेश मणि त्रिपाठी को 1311 वोट मिला।दूसरे नंबर पर अनुज आस्थाना को 267 तीसरे स्थान पर अजय।नंद सिंह मुन्ना 215 वोट मिला इसी क्रम मे आफताब हुसैन 43 वोट आशुतोष कुमार मिश्रा 192 दीप्तभान धर दुबे 40 महेंद्र यादव 17 रत्नेश कुमार पाठक 60 विजय कुमार 31 विनोद कुमार यादव 112 शंकर शरण शुक्ला 171 वोट प्राप्त किए। इस चुनाव में उन्हीं अधिवक्ताओं ने मत किया जिनके पास बर काउंसिल के द्वारा जारी सीओपी कार्ड या बार काउंसिल द्वारा जारी प्रमाण पत्र था ऐसे अधिवक्ताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। य़ह मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक संपन्न हुआ। सभी अधिवक्ता बंधुओ ने अपना मूल सीओपी कार्ड लेकर मतदान का प्रयोग किया। गिरिजेश मणि त्रिपाठी मंत्री बनने पर मुबारकबाद देने वालों मे एडवोकेट हिफजुर्र रहमान अजमल एडवोकेट आशीष पांडेय नीतीश सिंह एडवोकेट प्रवीन कुमार शुक्ला एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी एडवोकेट विवेकानंद द्विवेदी एडवोकेट अकरम जावेद एडवोकेट धीरेन्द्र द्विवेदी एडवोकेट सज्जाद अकबर एडवोकेट अभिनव भार्गव एडवोकेट अभिनव भार्गव एडवोकेट अम्बिकेस दुबे एडवोकेट आरिफ खान एडवोकेट सद्दाम एडवोकेट नफीस अख्तर एडवोकेट नीतीश सिंह ईमरान खान सफ़ीउल्लाह एडवोकेट सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओ ने मुबारकबाद दिया।
     

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728