Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जीवन को प्राप्त होती है सद्गति ; रमेश भाई शुक्ला


    गोला गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। 
    गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गगहा अंतर्गत ग्राम सभा कौवाडील में आयोजित  संगीत मयी श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालु भक्त गणो को कथा का रस
    पान करते हुए अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित रमेश भाई शुक्ला  ने कहा कि  भागवत कथा का श्रवण मोक्ष दायनी होता है  और इससे जीवन को सतगति मिलती  है।
    उन्होंने धुंधकारी और भक्ति के दोनों बेटे ज्ञान और वैराग्य की कथा द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि श्रीमद भागवत के  श्रवण से जीवन के सभी कष्टों से निजात मिलता है
    कथा के मुख्य आयोजक एवम  मुख्य यजमान दीनानाथ शर्मा और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी  ने ब्यास पीठ की आरती किया। 
    इस अवसर पर  ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि नागेंद्र नाथ शर्मा,दीपक शर्मा,अजय कुमार शर्मा,महेंद्रनाथ शर्मा,भानु प्रताप शर्मा हरी शंकर शर्मा,रवीश शर्मा,सुखिलानंद शर्मा,शिवशंकर शर्मा, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728