Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दहेज में 8 लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला


    दहेज में 8 लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

    प्रधान प्रवासी की रिपोर्ट-

    सहजनवा गोरखपुर । बांसगांव संदेश । गीडा थाना क्षेत्र के बाधागाडा निवासी ज्योति जायसवाल पुत्री स्व दीप नारायण की शादी 12 मार्च 2023 को सेमरा प्रसाद नारी कला इंटर कालेज कठऊर थाना रामगढ़ताल निवासी अमन जायसवाल के साथ हुई थी। शादी में भाई ने उपहार में 3 लाख नकद, गहने और अन्य समान दिए थे।24 अप्रैल 2023 को गौना गया। ससुराल जाते ही पति, सहित ससुराल के लोग ताना मारने लगे थे। और आठ लाख रुपया की मांग करने लगे थे। जिसके बारे में मायके के लोगो को बताया था। लेकिन लोगो ने इतनी रकम न होने का हवाला दिया। इसके बाद पति सहित ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे। 19 जनवरी 2024 को ससुराल के लोग गहने और कपड़े रख लिए और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मायके में रह रही थी की 3 जनवरी 2024 को पति ने फोन कर 10 लाख रूपये की मांग किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति अमन जायसवाल, सास मीना देवी, ससुर अशोक जायसवाल, देवर आदर्श जायसवाल, ननद खुशबू जायसवाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728