Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैम्पियरगंज पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई महिला गांजा कारोबारी धराई

    कैम्पियरगंज पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई महिला गांजा कारोबारी धराई।


    कैंपियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। कैंपियरगंज पुलिस द्वारा गाजा कारोबार के वायरल वीडियो को लेकर कैम्पियरगंज पुलिस ने बुधवार को तीसरे दिन भी छापेमारी कर एक महिला कारोबारी तेसरी देवी पत्नी राजेश्वर निवासी ग्राम बलुआ थाना कैंपियरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
    जानकारी के अनुसार विगत दिनों कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बलुआ में चोरी चुपके गाजा कारोबार में लिप्त कुछ कारोबारियों का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने अधिकारियों के निर्देश पर ताबड़तोड़ मुखबिर की सूचना पर छापेमारी शुरू कर चोरी चुपके नशा के कारोबार में लिप्त रामेश्वर एवं सरोज देवी को माल सहित गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था और इस पर लगातार जीरो टॉलरेंस को लेकर कैम्पियरगंज पुलिस ने टीम गठित कर नशा के अपराध में लिप्त कारोबारियों की छानबीन कर उनकी धरपकड़ तेज कर दिया है। टीम की कमान थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह की निगरानी में करमैनी चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने संभाल रखी है तथा मय टीम मुखबिर की सूचना पर जगह जगह छापेमारी कर नाशा कारोबार को नेस्तनाबूत करने में जुट गई है। बुधवार की छापेमारी में एक महिला तेसरी देवी पुलिस के हत्थे चढ़ गई और उसके पास से करीब 1570 ग्राम छोटी छोटी पनी, छोटे छोटे कागज के टुकडे में गाजा और एक तराजू और 2143 रूपए नगद भी बरामद कर लिया है। जिसके संदर्भ में कैंपियरगंज थाने पर मुoअoसo105/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्ता को जेल भेज दिया गया।
    इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जहां भी मुखबिर से सूचना मिलेगी कारवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि गठित टीम के उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नीलेश यादव, महिला कांस्टेबल रोशनी, महिला कास्टेबल नीतू सहित कई अन्य पुलीस कर्मी मवजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728