Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बेसिक के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

    बेसिक के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

    खजनी गोरखपुर । बांसगांव संदेश ।

    सत्यमेव जयते USA द्वारा आयोजित आशा की किरण भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय घइसरा की रोशनी, शिवांगी और मनीषा ने प्रतिभाग किया।बबीना जो एक दिव्यांग बच्ची है उसने भी डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अपने ग्रुप में इन बच्चों ने अन्य बच्चो की अपेक्षा बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।इन बच्चो को उत्कृष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।सत्यमेव जयते USA एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारत के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कुछ कर दिखाने और अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर खजनी से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय एवम मंत्री संतोष त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाए प्रेषित किया।
    विद्यालय की तेज तर्रार सहायक अध्यापिका सिम्मी सिंह ने अपने विशेष प्रयास से इन बच्चो को प्रोत्साहित किया।उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि इन बच्चों की खुशी देखकर मुझे भी बहुत खुशी मिलती है ,इसलिए मैं पाठ्यक्रम के अतिरिक्त बच्चो को कुछ अलग से पढ़ाने का कार्य भी करती हूं,जिससे उनमें चतुर्मुखी विकास हो सके।विद्यालय परिवार के विनय कुमार मल्ल (प्र0अ0)राम अचल दुसाध(शि0मि0) वंदना पांडे (शि0मि0)पूनम(स0अ0) ने पुरस्कृत हुए इन बच्चों को शुभकामनाएं एवम बधाई दी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728