Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चलती एम्बुलेंस में दो अलग-अलग गाड़ियों में ईएमटी ने एम्बुलेंस में सुरक्षित कराया प्रसव जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

    चलती एम्बुलेंस में दो अलग-अलग गाड़ियों में ईएमटी ने एम्बुलेंस में सुरक्षित कराया प्रसव जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

    ईएमटी के कार्य कुशलता का लोगों ने किया सराहना एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव


    कैंपियरगंज ब्यूरो महराजगंज।  बॉसगांव संदेश। महराजगंज जनपद के ब्लॉक सदर के अन्तर्गत ग्राम राजमंदिर. निवासी अनिता देवी 26 वर्षीय  पत्नी गोपी प्रजापति को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी तो इनके घर वालों ने  एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया।  वहीं कुछ देर बाद  यूपी 32 बीजी 9036 एम्बुलेंस उनके घर पहुंची ईएमटी विष्णु कश्यप ने गाड़ी में मरीज को शिफ्ट करके जिला अस्पताल के लिए निकली थी गाड़ी अभी कुछ दूरी गयी थी तभी अचानक महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के इ.एम.टी. विष्णु कश्यप.व पायलट दीपक यादव .द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ी कर आशा व पास में घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत जच्चा–बच्चा को जिला अस्पताल  में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
    वहीं दूसरे केस में गाड़ी नम्बर यूपी 32 बीजी 9032 को परतावल ब्लाक के तरकुलवा तिवारी का केस असाइनमेंट हुआ ईएमटी अजय चौरसिया को पता चला कि तरकुलवा तिवारी के कान्ति पत्नी मुकेश को प्रसव पीड़ा हो रही है पता होने पर पायलट ओमप्रकाश के साथ मरीज़ के घर पहुंचे मरीज़ को गाड़ी में शिफ्ट करने के बाद सीएचसी परतावल के लिए चलें अभी कुछ दूरी तय किये थे कि प्रसव पीड़ा तेज़ होने लगी ईएमटी अजय व घर की कुछ महिलाओं के सहयोग से ईएमटी ने नार्मल डिलीवरी कराईं और जच्चा-बच्चा को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी विष्णु कश्यप व अजय चौरसिया ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के आपरेशन हेड अर्जित पांडेय प्रोग्रम  मैनेजर अविनाश मिश्रा व तीनों जिला प्रभारी रामनुज गौड़ अजहर सैय्यद मसूद पठान को दी गई उन्होंने बताया कि हमारे कर्मचारियों  का हर एक केस को हैंडल करने में निपुण हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और दोनों गाड़ियों के ईएमटी पायलट के कार्य कुशलता की सराहना की और इनका उत्साहवर्धन किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728