Header Ads

ad728
  • Breaking News

    युवाओं के अग्निवीर चयन होने पर ग्राम प्रधान ने किया सम्मनित



    चौरीचौरा गोरखपुर। 
     विकास खण्ड सरदारनगर के ग्राम पंचायत गौनर के चार युवकों का अग्निवीर में चयन होने पर ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने चारो युवकों का पंचायत भवन पर माल्यार्पण कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।








               गौनर ग्राम पंचायत टोला बाबू विशुनपुरा के रहने वाले युवा सूरज साहनी पुत्र लक्ष्मण साहनी का चयन अग्निवीर के जीडी पद पर, उसरहा टोला निवासी शोबिन्द पासवान पुत्र रामू पासवान का चयन ट्रेड मैन पद पर, बाबू विशुनपुरा निवासी असलम अंसारी पुत्र तबारक अंसारी का चयन टेक्निकल विभाग और मौनहा निवासी प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र विंध्याचल का चयन जीडी के पद पर हुआ है। एक ही गांव के चार युवकों का चयन अग्निवीर के रूप में होने पर गांव में खुशी का माहौल है। गांव से  चार युवकों के सेना में भर्ती होने की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने शनिवार की देर शाम ग्राम पंचायत भवन पर ग्रामीणों की उपस्थिति में चारो युवकों को माल्यार्पण कर और उनको अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि गौनर ग्राम पंचायत के लिए यह गौरव की बात है कि इस गांव के चार युवकों ने सेना में जगह बनाकर गांव का नाम रौशन किया है। देश की सेवा में समर्पित चारो युवकों के कारण गौनर का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मेरे गांव का युवा आगे बढ़े और अपने गांव व क्षेत्र का नाम रौशन करें। गांव के किसी भी युवा को आगे बढ़ने में यदि किसी भी तरह की बाधा आती है तो मेरी तरफ से उसकी मदद की जाएगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र गौड़, परवेज आलम, इम्तेयाज अली, हैदर अली, ऐठू अली, पिन्टू यादव, धनन्जय यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728