Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण बीआरसी बांसगांव में शुरू


    आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण बीआरसी बांसगांव में शुरू

    बांसगांव, गोरखपुर

    खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) चार दिवसीय (12मार्च से 15मार्च)प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में एआरपी रामकृष्ण मिश्र,रंजीत जायसवाल ,अमित कुमार सिंह ,शिक्षक रिवेस प्रताप सिंह ने गणित एवं भाषा शिक्षण को कैसे बेहतर किया जाए कि बच्चों को समझ में आए इस विषय पर समूह कार्य के द्वारा विस्तार से चर्चा किया गया। एआरपी रामकृष्ण मिश्रा ने भाषा का प्रयोग में उच्चारण कैसे किया जाए मात्राओं का प्रयोग कैसे किया जाए आदि विषय पर चर्चा कराया। एआरपी रंजीत जायसवाल ने गणित में आने वाले समस्याओं को कैसे समझाएं कि बच्चों में समझ विकसित हो सके। बच्चों के अंदर गणित के प्रति रुचि उत्पन्न कैसे करें आदि विषय पर समूह कार्य के द्वारा चर्चा कराया गया । एआरपी अमित कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चा विद्यालय में आता है तो वह बिल्कुल ही वर्णमाला एवम अंको से रुचि नहीं रखता है धीरे-धीरे खेल-खेल में शिक्षण करने से बच्चो में पढ़ने में रुचि बढ़ती है । खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाना टीएलएम आदि का प्रयोग करके बच्चों को पढ़ाना एवम विद्यालय वातावरण पठन पाठन के अनुकूल कैसे बनाए आदि विषय पर भी चर्चा कराया गया।ऐसे कार्यों को करने से बच्चे मन लगाकर पढ़ते हैं। संदर्भदाता रिवेष प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षको से परिचय प्राप्त किया एवं विद्यालयों में पठन पाठन कार्य में कौन सी समस्या आती है समस्या का निराकरण कैसे किया जाता है इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।हृदेश मिश्रा ने विद्यालय में समस्याएं कैसे आती हैं उन समस्याओं का निराकरण अपने स्तर से अध्यापक कैसे करता है इस विषय पर चर्चा किया एवं सभी सीखे हुए ज्ञान को शिक्षण कार्य में प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षक नेता पंकज पांडेय ने प्रशिक्षण में आए हुए शिक्षको का स्वागत किया एवं उन्होंने फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूरेसी ट्रेनिंग के अंतिम बैच में प्रतिभाग करने के कारण सभी शिक्षकों से निवेदन किया कि यहां पर सीखे हुए ज्ञान को अपने विद्यालयों में प्रयोग करें एवं शासन के मंशानुसार विद्यालय को निपुण बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर शिवेंद्र राय अतुल राय गणेश तिवारी सीमा रानी प्रियंका सिंह रंजन राय चंद्रशिला मंजू त्रिपाठी सर्वेश कुमार सिंह शैलेश कुमार त्रिपाठी ,संदीप कुमार मिश्र,विनय कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार अतुल प्रताप सिंह अखिलेश कुमार द्विवेदी कुलदीप पाल अवधेश कुमार राय विनोद कुमार,प्रवीण सिंह,सत्येंद्र यादव,वीरभद्र सिंह आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728