Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एचपीसीएल ने किया ऑफ साइट मॉक ड्रिल

    एचपीसीएल ने किया ऑफ साइट मॉक ड्रिल

    सहजनवां गोरखपुर । बांसगांव संदेश ।

    प्रधान प्रवासी की रिपोर्ट -

     गीडा स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सोमवार को एलपीजी भराई संयंत्र में ऑफ साइट मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 11.24 बजे सूचना मिली कि टी टी पार्किंग क्षेत्र के पास एक बाइक का टकराव टैंकर से हो जाने से टैंकर से गैस का रिसाव होने से आग लग गई। जिसकी तत्कालीन सूचना टी टी पार्किंग क्षेत्र के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा वाकी टॉकी के माध्यम से संयंत्र में मौजूद सभी अधिकारियो को दिया गया। संयंत्र में मौजूद सभी अधिकारी गण, एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ,तहसीलदार राकेश कुमार,जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ,डिप्टी कमांडर एनडीआरएफ संतोष कुमार एवं सभी एनडीआरएफ टीम , एडीएफ गोरखपुर अमित कुमार सिंह, फैक्ट्री इंस्पेक्टर अमित कुमार ,फायर सुपरवाइजर रमेश यादव तथा गीडा प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय ,फायर स्टेशन गीडा लाल साहब यादव सेफ्टी एवं मेंटेनेंस ऑफिसर आईओसीएल से अधिकारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आपातकाल कि सूचना टेलीफोनिक माध्यम से डीएम , एसडीएम ,फायर स्टेशन गीडा एवं फायर स्टेशन गोरखपुर अन्य आपातकाल के सदस्यों से मदद की सूचना प्रदान की गयी। एचपीसीएल के अग्निशमन दल फायर चीफ के निर्देशानुसार आग पर काबू करने की कोशिस करने लगें। तत्काल लखनऊ गोरखपुर फोरलेन मार्ग पुलिस कर्मियों ने 15 मिनट तक बन्द कर दिया। जिसमें एचपीसीएल टीम एवं अग्नि शमन दल का नेतृत्व सुरक्षा अधिकारी आलोक गोस्वामी एवं फायर ब्रिगेड गीडा एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा 10 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मुख्य संयंत्र प्रबंधक एम महेश बाबू ,जो कि फायर चीफ की भूमिका में थे ,उनके आदेशानुसार समस्त दलों ने अपना कार्य बखूबी पूर्ण किया एवं समय से नियंत्रण पाया। बचाव दल से आशीष मिश्र एवं सोनल वी यादव व टीम सदस्यों द्वारा घायल को निकलकर संयंत्र के एम्बुलेंस से संयंत्र में लगे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक चिकित्सा की गयी। करीब 10 मिनट के बाद आग पर काबू पाने के बाद आल क्लियर का सायरन दिया गया।
    कार्यक्रम को एसडीएम कुंवर सचिन सिंह एवं तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा समीक्षा कर सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरणों एवं बचाव पर विशेष सुरक्षा पर निर्देश दिया। मॉक ड्रिल की सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर एनडीआरएफ टीम ,फायर ब्रिगेड टीम व अन्य उपस्थित संस्थाओ को बधाई दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728