Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रतियोगिताएं आत्मविश्वास बढ़ाती है:बीईओ



    ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला में   राष्ट्रीय अविष्कार क्विज प्रतियोगिता आयोजित
    गोला गोरखपुर। बांसगांव संदेश। किसी भी क्षेत्र की स्पर्धा में सम्मिलित होने से व्यक्ति को अपनी कला ज्ञान व योग्यता का बोध होता है। भविष्य में आगे बढ़ने की नई दिशा मिलती है। खुद पर विश्वास बढ़ता है और अनुभव मिलता है। उक्त बातें ब्लॉक संसाधन गोला के सभागार में राष्ट्रीय योजना के तहत बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के  समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए बीईओ गोला उदय शंकर राय ने कही।प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशी नाथ तिवारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा छोटी हो या बड़ी सारी प्रतिस्पर्धाओं का लक्ष्य एक ही होता है प्रतिस्पर्धियों के गुणों के पहचान दिलाना उन्हे निखारना व उनमें विकास लाना।मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास जगाती है।जिला कार्य समिति के सदस्य मनोज सिंह ने कहा प्रतियोगिताएं बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा देते हैं।इसके पूर्व विकास खंड गोला के 39 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टॉप 10 प्रतिभागियों में नेहा साहनी कोपोजिट पी एम श्री विद्यालय मदरिया प्रथम, अंजली जायसवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय विमुटी द्वितीय, साहिल प्रजापति तृतीय मदरिया, सलोनी मौर्य मदरिया, राधा गौड़ मदरिया, प्रतिज्ञा उच्च प्राथमिक विद्यालय नकटा, अर्पिता मदरिया, तनुष्का मदरिया, प्रिंस यादव व चंदा कुमारी उच्च प्राथमिक विद्यालय दुरुई को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर ए आर पी विपिन मिश्र, रामनयन शुक्ल, उपेंद्र कुमार मिश्र, हरे कृष्ण दुबे, सुरेश कुमार, रामकृष्ण शुक्ल, जैनेंद्र दुबे, नीलम राय,  वीरेंद्र राय, विनोद सिंह, रवींद्र नाथ यादव,हरिकेश सिंह, मुकेश राय , दिवाकर मौर्य, अनुज चौधरी, विद्यासागर शुक्ल, छोटक प्रसाद, दिवाकर सिंह, सतेंद्र चंद,मृत्युंजय यादव, अनिल भारती, प्रदीप मिश्र, संतोष यादव, आमिर हसन, राजन मल्ल, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728