Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नामांकन एवं परीक्षा को लेकर हुई मदरहा विद्यालय पर बैठक





    गोला गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोला स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के साथ एक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने यह बताया की उ०प्र० सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अब विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चों के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिससे सभी बच्चों का मूल्यांकन हो सके इसलिए शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति आवश्यक है इसलिए कोई भी छात्र अनावश्यक अनुपस्थित न हो इसका ध्यान आप सभी लोग रखिएगा और इसी के साथ ही नामांकन पर चर्चा करते हुए बताया कि आगामी एक अप्रैल से नये सत्र के लिए नामांकन प्रारम्भ होंगे जिसमें आधारकार्ड और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी जिसको आपलोग अभी से तैयार कर लीजिएगा और विद्यालय की सुविधाओं के बारे में बताते हुए यह कहा कि यहाँ भी कान्वेन्ट स्कूलों की तरह ही व्हाइट बोर्ड,फर्नीचर,आर०ओ०, पुस्तकालय,बालक- बालिका अलग-अलग शौचालय व मूत्रालय, विद्युत व्यवस्था, स्मार्ट टी०वी०,फल-दूध का नियमानुसार वितरण,और खेलकूद का सामान भी उपलब्ध है और चूँकि अब ड्रेस, स्वेटर,जूता-मोजा और बैग के लिए 1200/- रुपये की धनराशि सीधे डी०बी०टी०के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खाते में आ रही है तो ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराये और सारी विद्यालय की सुविधाओं का लाभ लें।इस अवसर पर सहायक अध्यापक विनयकान्त शर्मा,शिखा प्रजापति, शिक्षामित्र विद्याभूषण दास,सुरेन्द्र,भोलानाथ,रामधनी श्यामधारी,मैनाराम,सर्वजीत, चन्दा, राजनाथ,जयकुमार, सरिता,ममता,अन्जू,सुनीता, रेखा,रिंकी,शर्मिला,पूनम सविता,नीलम, बादामी, सुमित्रा, मालती,संगीता आदि सहित जागरूक अभिभावक उपस्थित थे ।*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728