Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धूमधाम के साथ केक काटकर ग्राहकों के बीच मना पी एन बी बैंक का 130 वॉ स्थापना दिवस


    गोला
    गोरखपुर। बांसगांवसंदेश।
    गोला उपनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा गोला बाजार पर शुक्रवार को पी एन बी बैक का 130 वा स्थापना दिवस बड़े ही धुम धाम के साथ ग्राहकों के बीच  केक काटकर मनाया गया। केक को काटते हुए बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक  सूरज कुमार भारती ने बताया कि   देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका अदा करने वाले महान देश भक्त लाला लाजपत राय द्वारा 1895 में इस बैंक की स्थापना किया गया।बैंक आज ग्राहकों को अच्छी सेवा देते हुए अपने उचाईयो के  शिखर पर पहुच चुका है। गोला उपनगर में इस शाखा की स्थापना 17 जुलाई 2000  में हुई। और यहां के लोगो के लिए यह बैंक एक बरदान के रूप में ग्राहकों को अच्छी सेवा देते हुए  स्थान कायम किया है। बैंक कर्मी भी ग्राहक सेवा को ईश्वर सेवा मानकर अपने ग्राहकों के साथ सद ब्यवहार करते है। ग्राहक ही बैंक के रीढ़ होते है।
    केक काटने के उपरांत ग्राहकों में मिष्ठान का वितरण किया गया।
    इस अवसर पर  बैंक कर्मी राजेन्द्र कुमार  अमित कुमार शुक्ला   वेचन प्रसाद  अशोक कुमार रजनीश जैबुन्निशा चंद्रशेखर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728