Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आरटीओ विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने की बड़ी कार्रवाई20 वाहनों का चालान कर छह वाहनों को किया सीज

    *आरटीओ विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने की बड़ी कार्रवाई20 वाहनों का चालान कर छह वाहनों को किया सीज*

    *बिहार से उत्तर प्रदेश में चल रही बसों से हो रही थी राजस्व की क्षति*

    *अवैध असलहा व मादक पदार्थों की तस्करी की भी मिल रही थी सूचना 





    गोरखपुर। आरटीओ विभाग को ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि बिहार राज्य की कतिपय बसें बिहार राज्य से चलकर बेतिया, बगहां, चऊतरयां, बांसी, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, पिपराइच होते हुए गोरखपुर तक जाती हैं। उक्त सभी बसें बिहार राज्य में पंजीकृत है परन्तु उत्तर प्रदेश में अवैध तरीके से संचालन कर लाखों रूपये की राजस्य की क्षति कर रही है। इन बसों द्वारा अवैध असलहों, मादक पदार्थों आदि की सप्लाई बिहार राज्य में की जा रही है। शिकायती को संज्ञान लेते हुए अधिकारियों अपने प्रवर्तन दल की ड्यूटी लगाई ।
    आज मो० अजीम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कुशीनगर, नरेन्द्र यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), गोरखपुर, रवि चन्द्र त्यागी यात्रीकर अधिकारी। गोरखपुर एवं बी०के० आनन्द, यात्रीकर अधिकारी ।। गोरखपुर द्वारा आज बिहार राज्य से चलकर बेतिया, बगहां, चऊतरयां, बांसी, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, पिपराइच होते हुए गोरखपुर तक संचालित होने वाली वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 20 वाहनों का चालान करते हुए 06 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया। 09
    बस, 08 मोटर कैब/कार, 02 ऑटो रिक्सा 01 एम्बुलेंस का चालान व 04 बस, 01 मोटर कैब/कार व 01 एम्बुलेंस को विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728