Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की बाँसगव में मनाई गई 97वीं जयंती ।

    पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की बाँसगव में मनाई गई 97वीं जयंती ।


    बांसगांव। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 97वीं जयंती बुधवार को बांसगांव जनसेवा केंद्र पर सादगी के साथ  मनाई गई। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य सुनील सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर अपनी कार्यकुशलता, निर्णय लेने की क्षमता, ईमानदारी के कारण हमेशा राजनीति करने वालों के प्रेरणास्रोत रहेंगे। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बिना राज्यमंत्री या केंद्दीय मंत्री बने ही सीधे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। चंद्रशेखर तीखे तेवर वाले एक प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक और बेबाक समीक्षक थे।
    समाजवादी नेता सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि वह ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने युवा साथियों के माध्यम से देश को समाजवादी दिशा में ले जाने का प्रयास किया। देश को उबारने के लिहाज से जयप्रकाश नारायण के साथ आकर खड़े हो गए। इसकी कीमत उन्हें जेल में नजरबंदी के रूप में चुकानी पड़ी। इसके बावजूद भी वे झुके नहीं बल्कि समाजवाद के प्रति उनकी धारणा और बढ़ गई। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर अवधेश सिंह,रमेश बहादुर सिंह,अवधेश सिंह कटारिया, भुसवल विकास मंच के अध्यक्ष मनीष सिंह,गोपाल सिंह,अखिलेश मौर्य,रमेश सिंह,राधेश्याम सिंह,गंगा सिंह,नवनाथ गुप्ता,श्रवण जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728