Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दो बाईकों मे आमने सामने की जोरदार टक्कर



    तीन लोग गंभीर रुप से घायल, हालत नाजुक


    कौड़ीराम गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम से बांसगांव मार्ग पर स्थित सियारी गहना के पास रविवार की रात मे लगभग 8 बजे कौड़ीराम से बांसगांव की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार एवं सामने से आ रही पल्सर बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची कौड़ीराम पुलिस ने दो घायलों को कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां से उनकी हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खजूरी पांडेय के रामकृपाल पुत्र तीर्थराज व दुब्बर पिता का नाम अज्ञात उम्र लगभग 50 वर्ष मोटरसाइकिल से घर से बारात के लिए निकले थे, अभी वह कौड़ीराम से आगे बांसगांव रोड पर सियारीगहना गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाईक सवारों के सड़क पर गिरने से सर पर गंभीर चोटें आई। दुब्बर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया था। मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कौड़ीराम चौकी इंचार्ज अश्वनी चौबे व कांस्टेबल मनोज दुबे ने रामकृपाल व दुब्बर को तुरंत प्राइवेट साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर हॉस्पिटल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे बाईक सवार को गंभीर स्थिति के कारण स्थानीय लोगों ने किसी दूसरे साधन से गोरखपुर के लिए भेज दिया था। बता दें कि रामकृपाल के लड़के की शादी थी जिसमें वह सभी लोगों को बारात भेजने के बाद बाइक से ही बारात के लिए निकल पड़े थे, लेकिन खुशी का मौका कौड़ीराम से बांसगांव के बीच में ही दुर्घटना में तब्दील हो गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728