Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आरोग्य मंदिर बना शराबियों का अड्डा, विरोध में बरईपार ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    आरोग्य मंदिर बना शराबियों का अड्डा, विरोध में बरईपार ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


    घघसरा गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा नई नई योजनाएं बना कर लोगों तक हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही हैं, ताकि लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा मिलता रहे। वहीं विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत बराईपार में वर्ष 2018 में बना आरोग्य मंदिर व आयुष्मान भवन अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। जिसकी तरफ जिम्मेदारों को ध्यान न देने से शराबियों का अड्डा बन गया है। जिसके विरोध में आक्रोशित होकर ग्रामीण इकट्ठा होकर मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोग्य मन्दिर व आयुष्मान भवन पर महिला व बच्चे इलाज के लिए आते हैं तो शराबी, जुआड़ियों को देख भयभीत हो कर बिना इलाज कराए दबे पांव वापस लौट जाते हैं। जहां उगे झाड़ झंखाड़ खुद व खुद अपनी बेबसी बयां कर रहा है। समय से जिम्मेदारों द्वारा अगर इस तरफ ध्यान दिया गया होता तो शायद हम लोगों को प्रदर्शन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। प्रदर्शनकारियों में अजय, त्रिलोकी, गणेश, ईश्वर कुलदीप, जय राम, सरवन सहित कईयो ग्रामीण शामिल रहे। इस विषय पर मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर आशुतोष दूबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। आरोग्य मंदिर व आयुष्मान भवन की बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हुआ है कि नहीं पता कर आचार संहिता हटने के बाद देखते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728