Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आग से रिहायशी झोपड़ी, अनाज, नगदी व साइकिल जलकर राख


     चिउटहां बसावनपुर में पछुआ हवा के झोंके से खेत से लगी आग पहुंची घरों तक




    कौड़ीराम गोरखपुर। जिले में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तेज गति से चल रही पछुआ हवा का झोंका खेत में लगी आग को गांव तक पहुंचा दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के चिउटहां बसावनपुर में खेत के डंठल में लगी आग तेज हवा के झोंके के कारण गांव के किनारे मकान और रिहाईशी झोपड़ी डालकर रह रहे रामकिशन प्रजापति, रामप्रीत विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा व पराग प्रजापति के रिहायशी झोपड़ी व घरों तक पहुंच गई, जिससे घर में रखा गेहूं चावल आटा पशुओं का चारा एवं 5 साइकिल व बक्से में रखा कपड़ा व अनाज जल कर राख हो गई। इन परिवार के पास सिर्फ शरीर में बचे कपड़े ही रह गए हैं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का बड़ा प्रयास किया लेकिन तेज हवा के झोंके से उन्हें सफलता नहीं मिली। आग के लपेटों से परिवार के लोगों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। इन चारों लोगों के परिवार में खाने के लाले पड़ गए हैं। आगजनी से पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आग की सूचना पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश सिंह राजन अपने साथियों संग पहुंचकर  पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया व हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया एवं पीड़ित परिवार के रहने व खाने का इंतजाम करवाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728