Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार

    वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन  वन्यजीव तस्कर को किया गिरफ्तार



    कैंपियरगंज ब्यूरो गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोरखपुर जिले के तिनकोनिया वन रेंज के नंदानगर स्थित अंडरपास से 17/04/2024  की मध्य रात्रि में वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर वन्यजीव तस्कर रईस अहमद, मोहम्मद इम्तियाज व मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है । अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) बार्डर यूनिट गोरखपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लव सिंह के नेतृत्व में पहुंची तिनकोनिया रेंज की टीम व एसटीएफ के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक शमशाद‌ नाम का तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया । पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पिंजरे में कैद 676 प्रतिबंधित जीवित तोते “रोज़ रिंग पैराकिट” (सिटाकुला क्रैमेरी), 13300 (तीन हजार तीन सौ रुपए) रुपए नकदी, तीन मोबाइल फोन व सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है । उक्त अभियुक्तों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में (2, 9,16ख, 39, 48, 49ब, 50, 51 व 57) मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है । तस्करों के मुताबिक वे प्रतिबंधित तोतों को गोरखपुर के रास्ते बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
    क्षेत्रीय वन अधिकारी 
    लव सिंह

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728