Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरीचौरा के इब्राहिमपुर में आग की भेंट चढ़ गया दस लाख का सागौन का पेड़

    लापरवाही ने जला डाला सागौन का बाग

    जल गए पांच सौ सागौन के सत्रह साल पुराने पेड़

    धनंजय पाण्डेय
    चौरीचौरा गोरखपुर।
     चौरीचौरा क्षेत्र के इब्राहिमपुर में शनिवार को खेत से सागौन के बागीचे में पहुंची आग ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। 


       इब्राहिमपुर के टोला ढोलहा के सिवान में भूसा बनाने के दौरान निकली चिंगारी से आग इब्राहिमपुर गांव तक पहुंच गई। आग ने इब्राहिमपुर में रमेश शुक्ल के सागौन के बागीचे को जला दिया। रमेश शुक्ल ने बताया कि उनका दस लाख का नुकसान हुआ है। पेड़ो की आग को बुझाने ने पांच छह घंटे लग गए। आग ने पेड़ो को जला दिया। बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।


    सत्रह साल पुराने थे पांच सौ सागौन के पेड़ 

    एक एकड़ खेत में करीब सत्रह साल पुराना 500 सागौन का पेड़ था। इसमें कुछ पेड़, डालियां और सूखे पत्ते थे। आग लगने के बाद घंटों वह लकड़ियां जलती रही जिसके चलते अच्छे पेड़ भी जल गए। कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर एस के तोमर ने बताया की जले हुए वृक्षों में विकास नहीं होता है। घटना की सूचना पाकर तहसीलदार चौरी चौरा और क्षेत्रीय लेखपाल तत्काल मौके पर पहुंच गए थे लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728