Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल में बेटियों का रहा जलवा

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल में बेटियों का रहा जलवा

     लड़कियों ने लड़कों से किया बेहतर परफॉर्म

     एनजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव के कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी के कारण मेघावियों ने लहराया हाई स्कूल में परचम



     सहजनवा/गोरखपुर बांसगांव सन्देश। सहजनवा तहसील अन्तर्गत विकासखंड पाली के ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल के अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव ने अपनी कड़ी मेहनत से बच्चों में निखार ला दिया है 2024 के परीक्षा परिणाम- प्रतिभा प्रजापति ने हाई स्कूल में 90% अंक पाकर क्षेत्र का नाम व विद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चों की कामयाबी से अभिभावकगणों के अतिरिक्त विद्यालय परिवार भी काफी खुश है।बीते शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में-हाई स्कूल का प्रतिभा प्रजापति ने 90.3%,और मैथ में 97 %अंक पाकर माता पिता का नाम रौशन किया वही आंचल कनौजिया ने 86%अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वही आपको बताते चलें कि खुशी श्रीवस्ताव ने 82.5%पाकर कररिया गांव और कॉलेज का नाम रौशन किया सभी अध्यापक और माता पिता ने सभी को शुभकामनाएं दीं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।वही डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मेघावियों को उपहार देकर सम्मानित किया और डॉक्टर आशीष ने कहा हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है बच्चे ही देश के भविष्य है। और यहीं बच्चे आगे चलकर क्षेत्र का ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन करेंगे । आपको बताते चलें कि स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी ने बच्चों को सम्मानित किया और विद्यालय की तरफ़ से सभी मेघावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस दौरान प्रभात श्रीवास्तव, उत्सव श्रीवास्तव, तन्नू श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव(छोटी),सचिन श्रीवास्तव नीलम यादव पूजा पांडे सुप्रिया मद्धेशिया श्रवण गुप्ता रोहन वर्मा आलोक सहित अन्य सभी अध्यापक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728