Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धूमधाम से मनाया गया डॉ. अंबेडकर की जयंती

    धूमधाम से मनाया गया डॉ. अंबेडकर की जयंती




    घघसरा गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । नगर पंचायत घघसरा बाजार में भारतीय संविधान के शिल्पकार, सुप्रसिद्ध समाज सुधारक, समतामूलक समाज के प्रणेता एवं भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर को चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

    उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि
    बाबा साहेब द्वारा राष्ट्रहित में किये गये अद्वितीय कार्य एवं उनके मूल्य व अद्भुत विचार सदैव वंदनीय रहेगा।

    भीमराव अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर सभी नगर पंचायत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

     प्रभाकर दुबे ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है जब हम समाज में न्याय और समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोबारा संजोते हैं। अम्बेडकर जयंती हमें उन महान विचारक, समाजसेवी, और संविधानकार की याद दिलाती है, जिन्होंने अपने जीवन को समाज को न्याय और समानता की दिशा में बदलने के लिए समर्पित किया।

    उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, और न्याय का अधिकार प्रदान किया।

    बाबा साहेब के जयंती पर भव्य झांकी निकाला गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे सभासद, ग्राम प्रधान, सहित क्षेत्र की महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़े नौजवान शामिल रहे। जूलुस में घोड़े, गाजा बाजा के साथ गांही लखनापार, बिसरी, कुसुम्हा खुर्द, ठर्रापार, घघसरा, दरूआ के लोगों द्वारा हड़ही गांव पहुंच कर घघसरा नगर पंचायत होकर ठर्रापार जाकर समाप्त हुआ।

    इस दौरान चौकी प्रभारी घघसरा अवधेश पाण्डेय अपने मयफोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728