Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छः साल के बच्चे को काटा सर्प मौके पर पहुंची एम्बुलेंस

    छः साल के बच्चे को काटा सर्प मौके पर पहुंची एम्बुलेंस


    हालत गंभीर देख सीएचसी पाली से डाक्टर ने बच्चे को बीआरडी मेडिकल कॉलेज किया रेफर 

    पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोरखपुर जिले के पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत डुमरी निवास के गोविंद पुर टोले के निवासी शनिदेव निषाद का छ बर्ष का लड़का योगराज घर में खेलते समय सर्प ने काट लिया घर वाले ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पाली पहुंचे डाक्टर ने लड़के की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लड़के के चाचा ऋषिकेश ने 108 पर फोन कर एम्बुलेंस की सहायता मांगी मौके पर एम्बुलेंस पहुंची पेशेन्ट को शिफ्ट कर ईआरसी डाक्टर सुरेन्द्र की सहायता ले करके ईएमटी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जब इसकी जानकारी पीएम अनुराग श्रीवास्तव व जिले के प्रभारी को हुआ तो दोनों लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर बच्चे को भर्ती कराने में मदद किया और इस नेक कार्य के लिए ईएमटी पायलट को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि हर गम्भीर से गम्भीर मरीजों को सेवा देने के लिए हमारे प्रशिक्षित ईएमटी 24 घंटे एम्बुलेंस में उपस्थित रहते हैं आन काल ईआरसी डाक्टर की मदद ले करके सही समय पर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करा कर मरीजों के जान बचाने में हर समय उपस्थित रहते हैं

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728